Jind News : खोखरी जलघर नहरी पानी से बुझाएगा सात गांवों की प्यास

0
63
Jind News : खोखरी जलघर नहरी पानी से बुझाएगा सात गांवों की प्यास
जलघर का निरीक्षण करते हुए विभाग कर्मचारी।
  • 1807.70 लाख से गांव खेाखरी में बनने वाले जलघर का किया निरीक्षण
  • जलघर से दालमवाला, बोहतवाला, हैबतपुर, खेाखरी, मानडो, निरजन व पिंडारा को मिलेगा नहरी पानी

(Jind News) जींद। गांव खोखरी में बनने वाले जलघर से सात गांव की प्यास नहरी पानी से बुझेगी। जिसका कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इस योजना पर 1807.70 लाख की लागत आएगी। उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह व जिला सलाहकार रणधीर मताना सोमवार को निर्माणाधीन जलघर का निरीक्षण करने के बाद खोखरी के ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कुछ गांव में पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए सात गांव की पेयजल सप्लाई के लिए एक योजना तैयार की है। जिसमें गांव खोखरी में बडा जलघर बनाया जाएगा। इसमें दो एसएस टैंक, एक पंप चैंबर, तीन आरसीसी क्लीयर वाटर टैंक, खोखरी में वाटर ट्रीटमैंट प्लांट व दालमवाला में एफएचटीसी सहित अनेक कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि इसमें एक एसएस टैंक का कार्य पूरा हो चुका है।

कार्य में सरिया, सीमेंट व ईंट सहित अन्य निर्माणाधीन सामग्री का निरीक्षण किया

जबकि दूसरे एसएस टैंक का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा खोखरी में  बनने वालें वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का अधिकतर कार्य पूरा हो चूका है जबकि दालमवाला में एफएचटीसी का कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह द्वारा वहा चल रहे कार्य में सरिया, सीमेंट व ईंट सहित अन्य निर्माणाधीन सामग्री का निरीक्षण ।

वहा कार्य कर रहे कर्मचारियों को निर्देश दिये की वे सीमेंट के कार्य की अच्छी तरह से तराई करें व फर्श निर्माण से पूर्व जमीन भराई का कार्य अच्छी तरह से करे ताकि निर्माणाधीन टैंक की नींव मजबूत हो सके। खेाखरी के डब्ल्लूटीपी का कार्य अन्तिम चरण में इस योजना के तहत गांव खेाखरी में बनने वाले 1.5 एमएलडी, डब्ल्लूटीपी का कार्य अन्तिम चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : अंबेडकर चौक पर नागरिक मंच सदस्यों ने किया प्रदर्शन