(Jind News ) जींद। सर्वखाप पंचायत के तहत आने वाली जिलेभर की 24 खापों के चौधरियों ने मंगलवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मुलाकात की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि विनेश फोगाट के मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से करवाई जाए। गोल्ड मेडल विजेता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं विनेश को दी जाएं। विनेश को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। खापों का कहना है कि साजिश के तहत विनेश फोगाट को बाहर किया गया। खापों ने यह भी मांग की कि विनेश को गोल्ड मेडल विजेता का सम्मान दिया जाए।
खापों ने खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर भी समाधान करवाने की मांग की
सर्वखाप पंचायत के महासचिव गुरविंद्र सिंह संधू, ओमप्रकाश कंडेला, उमेद जागलान, समुंद्र सिंह फोर, दिलबाग कुंडू ने कहा कि प्रदेश सरकार विनेश को सिल्वर मेडल देने की घोषणा कर रही है, जो नाकाफी है, उसे गोल्ड मेडल वाली सुविधा व सम्मान मिलना चाहिए। खाप चौधरियों ने कहा कि खेल फैडरेशन में राजनीति की जा रही है। जहां खेलों में कोई रूचि नही है, वहां गुजरात को 600 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश को 450 करोड़ खेल बजट में दिए जा रहे हैं जबकि हरियाणा को केवल 60 करोड़ रुपये का बजट मिला है। जहां सबसे ज्यादा मेडल आए हैं। खिलाडिय़ों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वहीं खापों ने खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर भी समाधान करवाने की मांग की। जिस पर डीसी ने दो से तीन दिन में समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन के मौके पर कालवा तपा प्रधान दिलबाग कुंडू, दाडऩ खाप प्रधान सूरजभान घासो, नौगामा खाप प्रधान सुरेश बहबलपुर, जुलाना खाप प्रधान बसाऊ लाठर, रामकरण दलाल, कुलदीप ढांडा, दलेल सिहाग, धर्मपाल ने कहा कि विनेश फोगाट से बातचीत कर उसने समय लिया जाएगा और जल्द ही रोहतक में नांदल खाप चबूतरे पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तर भारत की खाप पंचायतें विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता घोषित कर गोल्ड मेडल देने का काम करेंगी।
यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मचारियों ने सड़कों पर घूम-घूम कर मांगी भीख