• करनाल एसीबी टीम ने की कारवाई, नक्शा तकसीम करने की एवज में ली रिश्वत

Jind News | जींद । एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को पटवार भवन में नक्शा तकसीम करने की एवज में हलका कानूनगो तथा उसके सहायक को 16 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

एसीबी के टोल फ्री नंबर पर रोहतक जिले के एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा था कि उसकी पत्नी के नाम गांव तलौडा इलाके में जमीन है। नक्शा तकसीम करने की एवज में हलका कानूनगो सतपाल 16 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहा है। रिश्वत राशि न देने पर उसके कार्य को लटकाए हुए है।

शिकायत के आधार पर एसीबी करनाल के निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व मे छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें राजपत्रित अधिकारी तथा शैडो गवाही की भी नियुक्ति की गई। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को नोटों को पाउडर लगा तथा हस्ताक्षर करवा थमा दिए।

संपर्क साधने पर कानूनगो सतपाल तथा सहायक राकेश ने शिकायतकर्ता को पटवार भवन बुला लिया। रिश्वत राशि थमाए जाने के साथ इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने सहायक तथा कानूनगो को काबू कर लिया और रिश्वत राशि 16 हजार रूपये को बरामद कर लिया। एसीबी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : Jind News : एनएचएम कर्मचारियों ने मुंडन करवा की नारेबाजी