• हिंदू विवाह अधिनियम एवं लिव इन रिलेशनशिप समाज को तोडऩे वाला कानून

(Jind News) जींद। कंडेला खाप के सर्वजातीय प्रधान धर्मपाल कंडेला ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह उचाना में हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेंद्र सिंह बडखालसा से खाप प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की। कंडेला खाप ने बडखालसा को हल भेंट कर स्वागत किया तथा ओएसडी ने धर्मपाल कंडेला एवं उपप्रधान दयानंद रेढू को चादर भेंट कर सम्मानित किया।

सभी खापों ने सामूहिक रूप से समाज हित से जुड़े मुद्दे प्रस्तुत किए

दाङन, राठी एवं चहल खापों ने भी पगड़ी पहना कर ओएसडी का सम्मान किया। डॉ. सुरेंद्र मलिक नरवाना ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभी खापों ने सामूहिक रूप से समाज हित से जुड़े मुद्दे प्रस्तुत किए।

धर्मपाल कंडेला ने हिंदू विवाह अधिनियम एवं लिव इन रिलेशनशिप को समाज को तोडऩे वाला कानून बताते हुए इसके दुष्परिणामों एवं बढ़ते मुकद्मों पर चिंता व्यक्त की तथा लिव इन रिलेशनशिप कानून में संशोधन एवं नशारोधी कड़े उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर प्राचार्य पवन रेढू, सरपंच रमेश दालमवाला, सरपंच जयपाल शाहपुर, सरपंच रामदिया खोखरी, विक्रम चहल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की जज निधि गुप्ता ने किया अदालत का औचक निरीक्षण