Jind News : जुलाना नई अनाज मंडी धीमी गति से हो रही आवक

0
104
Julana New Grain Market is getting slow arrivals
जुलाना की नई अनाज मंडी में धान की लगी ढेरियां।

(Jind News) जींद। नई अनाज मंडी में धान की आवक धीमी गति से हो रही हैं। अब तक मंडी में लगभग दो लाख 5420 किवंटल धान की खरीद की जा चुकी हैं। जबकि पिछले साल के मुकाबले यह खरीद काफी कम हैं। पिछले साल अब तक चार लाख 20 हजार किवंटल धान की आवक हो चुकी थी। जुलाना की नई अनाज मंडी में वैसे तो धान की आवक शुरू हो चुकी हैं लेकिन धान की आवक इस समय धीमी हैं।

पिछले साल के मुकाबले आधी पहुंची धान, मंडी एसोसिएशन ने लिया फैसला

क्योंकि जुलाना क्षेत्र के धान की बिजाई पछेती होने के कारण अब कटाई शुरू हुई हैं। जिस कारण धान की आवक कम हैं और साथ ही धान की कटी फसल में नमी होने के कारण भी किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी में नहीं ला रहे हैं। जुलाना की नई अनाज मंडी में ज्यादातर धान 1509 की आवक हो रही हैं। धान 1509 किस्म के भाव की बात करें तो धान 1509 के भाव 2450 रुपये से लेकर 2910 प्रति किवंटल के रेट से भाव लगाए जा रहे हैं। जो कि यह भाव पिछले साल के मुकाबले काफी कम हैं।

शनिवार को आढ़ती एसोसिएशन की बैठक में आढ़तियों ने फैसला लिया कि मंडी में अव्यवस्था ना फैले इसके लिए सुबह पांच बजे से लेकर चार बजे तक मंडी में ट्रैक्टर ट्रालियों की एंट्री होगी उसके बाद मंडी में कोई भी ट्राली नही घुसने दी जाएगी। दोपहर बाद चार बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक केवल उठान का काम किया जाएगा।

सुबह पांच बजे से लेकर चार बजे तक होगी ट्रैक्टर ट्रालियों की एंट्री उसके बाद होगा उठान

मंडी सचिव कोमिला ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी किसान को मंडी में फसल बेचने में कोई परेशानी नही आएगी। मंडी में बिजली पानी और सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा