- जांच के लिए पहुंची टीम, लिए सैंपल
(Jind News) जींद। जुलाना कस्बे में नगरपालिका द्वारा हांसी मार्ग पर सड़क के दोनों और फुटपाथ बनाया गया था। जिसके 24 जनवरी को जुलाना से विधायक विनेश फोगाट ने सैंपल लिए थे। जिसमें आठ इंच की जगह केवल तीन इंच ही रोड़ा डाला पाया गया था। जांच के लिए विधायक ने मंत्री विपुल गोयल को 19 फरवरी को पत्र लिखा था।
जब कोई जांच नही हुई तो विधानसभा सत्र के दौरान विनेश फोगाट ने कहा था कि जुलाना में भ्रष्टाचार की कोई भी जांच नही हुई। सरकार ने टीम बना कर जांच के लिए भेजी। टीम का नेत्तृत्व शहरी स्थानीय निकाय एक्सईएन सतीश कुमार ने किया। टीम ने फुटपाथ से तीन जगह से सैंपल लिए। रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी।
यह था पूरा मामला
जुलाना में हांसी रोड़ पर 800 मीटर की दूरी तक 50 लाख की लागत से फुटपाथ को पक्का किया जा रहा है। जुलाना हलके के गांवों का दौरा कर रही कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने 24 जनवरी को फुटपाथ का निरीक्षण किया और मौके पर जेई को बुला कर फुटपाथ को उखड़वाया और सैंपल लेने के लिए पेटी से माप किया।
माप करने पर फुटपाथ में रोड़ा कम मिलने पर जेई को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने जेई से पूछा कि इसमें कितने इंच रोड़ा डाला गया है तो जेई ने कहा कि कागजों में 8 इंच है लेकिन औसतन 7 इंच तक रोड़ा डाला गया है। जांच में पाया कि रोड़ा तीन इंच से भी कम डाला गया था।
जुलाना की विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा में जांच की मांग की थी। फुटपाथ के निर्माण की जांच के लिए टीम ने तीन जगह से सैंपल लिए हैं। रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : अवैध रूप से चल रही अकेडमी और किड्स प्ले स्कूलों के खिलाफ लामबंद हुई ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन