Jind News :जेजेपी का आप के साथ अभी कोई गठबंधन नहीं : दुष्यंत चौटाला

0
117
JJP has no alliance with AAP right now: Dushyant Chautala
उचाना हलके के खापड़ गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला।

(Jind News) जींद। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्यसभा सीट पर कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा। क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेल जाने से डर रहे हैं। उनकी भाजपा के सांठ-गांठ है। कांग्रेस के पास 30 विधायक थे और जेजेपी के पास तीन ही विधायक है। वह फार्म नहीं भर सकते लेकिन पहले ही ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस राज्यसभा में उम्मीदवार उतारे तो वह साथ देंगे लेकिन भूपेंद्र हुड्डा हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं। उनको जेल जाने का डर साफ  दिख रहा है। इसी घबराहट के चलते उन्होंने राज्यसभा में उम्मीदवार नहीं उतारा। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वीरवार को जेजेपी के जिला कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इस बार भी विधानसभा का ताला जजपा की चाबी खोलेगी। अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ किसी तरह के कोई गठबंधन नहीं है। वैसे भी आप का गठबंधन कांग्रेस के साथ है तो जजपा के साथ कैसे होगा। उन्होंने विधायक रामकरण काला समेत दूसरे विधायकों के जजपा छोड़ कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रामकरण काला के बेटे लोकसभा चुनावों में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे, अब रामकरण हो गए हैं। वहीं कुछ विधायक लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के पक्ष में रैलियां कर रहे थे तो अब शामिल हो गए। विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक तारीख से पहले पीएसी की बैठक बुला कर प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी।

हमारे द्वारा किए कामों का प्रचार कर रही है बीजेपी : दुष्यंत चौटाला

पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला उचाना हलके के खापड़, भौंगरा सहित विभिन्न गांव के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनक स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के गिले शिकवों को दूर करते हुए चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। खापड़ गांव में पत्रकारवार्ता में किरण चौधरी के राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा में हो सकता है वो इस शर्त पर शामिल हुई हो। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कमजोर साबित हुए है। 30 विधायक इनके पास थे तीन हमारे (जेजेपी) चले गए। हम कह रहे थे राज्यसभा को लेकर मैदान में उम्मीदवार उतारो वो डर गए शायद ईडी, सीबीआई का डर हो। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा पर फुल स्टॉप लगाने का काम नायब सिंह सैनी ने किया है। खेड़ी मंसानिया गांव में जमीन ट्रांसफार्मर होने के बाद पंचायत को 250 करोड़ रुपये मिल गए। हमने जो देश की दूसरी फायर अकेदमी प्रपोज की थी उसका नींव पत्थर भी नहीं रख पाए। जींद के मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू होनी थी अगस्त में वो भी डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं कर पाए फुट स्टॉप लग गया। ये मुख्यमंत्री नॉन स्टॉप नहीं फुल स्टॉप मुख्यमंत्री है। सिरसा टेंडर हुआ था मेडिकल कॉलेज का वो टेंडर कैंसिल कर दिया। प्रचार के पोस्टर वो चला रहे है जो काम हमने किए थे। बीरेंद्र सिंह कोई पांच प्रोजेक्ट तो गिनवाए। एक-एक गांव के साथ प्रोजेक्ट मैं गिनवा सकता हॅूं।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News :जींद कल्याण सेवा समिति ने दूसरे दिन भी रखी भूख हडताल जारी