(Jind News) जींद। लगातार 10 महीने से पटियाला चौक नरवाना रोड पर निजी होटल को बंद करवाए जाने की मांग पर कोई कार्रवाई न होने पर नरवाना रोड की मिस्त्री मार्केट व कालोनीवासियों ने अब विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। कालोनीवासियों का आरोप है कि होटल में अश्लीलता फैलाई जा रही है। जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। इस मामले में शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन कार्रवाई नही हुई है।
अब फैसला लिया गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अपने मत का इस्तेमाल नहीं करेंग। क्योंकि जिस देश में हमारी न्याय की मांग को पूरा नहीं किया जाता आखिर उस प्रदेश की सरकार को चुनने का हमें अधिकार नही है। नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर के निकट जींद कल्याण सेवा समिति ने वीरवार को धरना दिया। अक्षय सहित अन्य समिति सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यहां पर होटल बनाया गया है और इस होटल में अनैतिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं।
समाधान शिविर से लेकर एसपी को शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सुंदर नगर के लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में होटल में कमरा किराया पर देकर स्कूल, कालेज, आइटीआई समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों के लड़के व लड़कियां आते हैं और गलत काम करते हैं। सरेआम अश्लीलता के कारण कालोनी के लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है।
इससे कहीं न कहीं अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है। कालोनी में बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से महिलाओं को परेशानी हो रही है। इससे पहले भी कालोनी के लोगों ने मिलकर पटियाला चौक पुलिस चौकी, एसपी सुमित कुमार को शिकाय दी थी और कई दिन तक धरना दिया था। 18 जून को समाधान शिविर में इस मामले की शिकायत दी गई लेकिन समाधान नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उन्होंने विधानसभा चुनाव में मत का प्रयोग न करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें : Jind News : विस चुनाव को लेकर 3060 पुलिस के जवानों सहित पैरा मिलिट्री फोर्स की 11 कंपनियों की तैनाती
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…