Jind News : जींद को मिलेगी जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे की सुविधा

0
82
Jind News : जींद को मिलेगी जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे की सुविधा
जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे।
  • ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में
  • हाइवे के शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत के लिए मात्र एक घंटे का ही समय लगेगा

Jind News | जींद। वर्ष 2025 की शुरूआत में ही जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे वाहनों के लिए खुल जाएगा और वाहन सरपट दौड़ते नजर आएंगे। इस समय ग्रीन फील्ड हाईवे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चला हुआ है। इस हाइवे के शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत के लिए मात्र एक घंटे का ही समय लगेगा।

इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इस रास्ते से जाने में आसानी होगी। लगभग चार साल पहले जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352-ए का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लगभग 80 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाइवे के निर्माण पर एनएचएआई लगभग 799 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।

जब कार्य शुरू हुआ तो नवंबर 2023 तक इसकी डेडलाइन रखी गई। इसके बाद समय पर काम पूरा नहीं हो पाया तो डेड लाइन बढ़ा कर मार्च 2024 रखी गई। इस समय में भी काम पूरा नहीं हुआ तो अब जनवरी 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह नेशनल हाईवे सोनीपत जिले के मुरथल से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 44 (पुराना नेशनल हाईवे नंबर वन) से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद बाईपास पर नए बस अड्डे के साइड में आकर खत्म होगा। यहां जलेबी चौक का निर्माण कार्य चल रहा है। अब उम्मीद है आगामी दो माह में हाईवे निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल अंतिम दौर में कार्य चला हुआ है।

जींद से सोनीपत पहुंचने में लगेगा मात्र एक घंटे का समय

ग्रीन फील्ड नेशनल हाइवे का निर्माण पूरा होने के बाद जींद से अपनी कार में सोनीपत पहुंचने में महज एक घंटे का समय ही लगेगा। इन दोनों जिला मुख्यालयों के बीच की दूरी महज 80 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में लगभग दो से अढ़ाई घंटे लग जाते हैं।

गोहाना शहर को ही पार करने में आधा घंटा जाम के कारण लग जाता है। ग्रीन फील्ड नेशनल हाइवे का निर्माण पूरा हो जाने के बाद जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर में एंट्री की जरूरत ही नहीं रहेगी। वाहन गोहाना शहर के बाहर बाईपास से ही निकल जाएंगे।

इसके अलावा ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे जींद से गोहाना तक किसी भी गांव के नजदीक से नहीं गुजरेगा। इस कारण वाहन इस हाइवे पर सरपट दौड़ सकेंगे। गोहाना से सोनीपत तक भी हाइवे को गांवों से दूर कर बाईपास बना दिए गए हैं। पंजाब की तरफ से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इसका फायदा होगा।

फिलहाल उन्हें जींद से रोहतक, बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता है लेकिन अब जींद से सीधे सोनीपत होकर एयरपोर्ट जाने में कम समय लगेगा। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि आगामी दो माह में जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का कार्य पूरा होने की आशा है। जल्द ही इस हाइवे पर वाहन चालक सरपट दौडेंगे और जींद से सोनीपत जाने में भी बेहद कम समय लगेगा। इस हाइवे के शुरू होने के बाद वाहन चालकों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में छोड़ी रूई