(Jind News) जींद। साइबर टीम द्वारा जिले में किन्ही कारणों से गुम हुए मोबाइल फोन को तलाश कर उनके मालिकों को सौंपने का काम किया है। पिछले तीन माह में जींद पुलिस को करीब 258 शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें से 70 मोबाइल तलाश कर लिए गए हैं। जींद जिले की पुलिस ने साइबर की मदद से 70 मोबाइल अलग-अलग जिलों व राज्यों से बरामद कर उन लोगों को लौटाए हैं।
जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए थे। साइबर टीम द्वारा उन लोगों को राहत देने का काम किया है, जिनके मोबाइल के खो जाने की रिपोर्ट दर्ज थी। ऐसे में वह लोग भी अब दोबारा अपने उन मोबाइलों को लगभग भूल चुके थे। उन 258 लोगों में से 70 लोगों के मोबाइल पुलिस ने साइबर के माध्यम से दूसरे जिलों व राज्यों से बरामद किए गए।
जिसके बाद उन्हें फोन पर सूचना देकर साइबर सेल में बुला कर सभी को मोबाइल लौटाने का काम पुलिस ने किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बरामद 70 मोबाइलों की कीमत लगभग नौ लाख रुपये है। मायूस हुए लोग अपने खोए हुए मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आए।
साइबर टीम के इंचार्ज रामबीर सिंह के नेतृत्व में 70 लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। जिनके मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटा दिए हैं। जो मोबाइल अभी तक नही मिले हैं, उनके बारे में भी प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Jind News : सूरजकुंड की तर्ज पर जींद में लगेगा 15 को स्वदेशी मेला : राजेंद्र गुप्ता
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…