(Jind News) जींद। नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर के निकट जींद कल्याण सेवा समिति ने बुधवार से धरना देकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। समिति सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यहां पर होटल बनाया गया है और इस होटल में अनैतिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं। समाधान शिविर से लेकर एसपी को शिकायत दी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सुंदर नगर के लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में होटल में कमरा किराया पर देकर स्कूल,कालेज, आइटीआई समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों के लड़के व लड़कियां आते हैं और गलत काम करते हैं। सरेआम अश्लीलता के कारण कालोनी के लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है। इससे कहीं न कहीं अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है। कालोनी में बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से महिलाओं को परेशानी हो रही है। इससे पहले भी 14 जनवरी को कालोनी के लोगों ने मिलकर पटियाला चौक पुलिस चौकी, एसपी सुमित कुमार को शिकाय दी थी और कई दिन तक धरना दिया था। तब कुछ समय के लिए यहां अनैतिक गतिविधियां रूक गई थी लेकिन अब फिर से यह शुरू हो गया है। 18 जून को समाधान शिविर में इस मामले की शिकायत दी गई लेकिन समाधान नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को दोबारा से शिकायत दी, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगीए तब तक धरना खत्म नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : Jind News :राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद कुलदीप मलिक का अंतिम संस्कार