Jind News : अंतर महाविद्यालय खो-खो में जींद राजकीय कालेज की टीम विजेता

0
93
Jind Government College team winner in inter college kho-kho
विजेता टीम प्राचार्य व कोच के साथ। 
  • फाइनल मुकाबले में यूटीडी को 15-3 से हराया

(Jind News)जींद । राजकीय कालेज के खेल मैदान में शुक्रवार को एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय कालेज की टीम पहले स्थान पर और यूटीडी (यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट) दूसरे स्थान पर रही। राजकीय कालेज जुलाना व राजकीय कालेज अलेवा की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।

कालेज प्राचार्य सत्यवान मलिक ने खो-खो खेल की शुरूआत की और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ सीआरएसयू से डायरेक्टर स्पोर्ट्स डा. नरेश देशवाल, आयोजक सचिव रणधीर सिंह, सेवानिवृत्त खेल अधिकारी मनीराम, दलबीर सिंह, जगदीश खटकड़, मोनिका, उपप्राचार्य शमशेर सिंह, डा. ज्योति श्योराण, डा. राजपाल ढांडा, मनीषा, अनिल, डा. प्रवीन, डा. सतीश मलिक, डा. कृष्ण श्योकंद, संदीप समेत दूसरे प्राध्यापक मौजूद रहे।

प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि खो-खो खेल से शारीरिक फिटनेस बढ़ती है, क्योंकि इसमें तुरंत दौड़ना और बैठना होता है। यह खेल मानसिक रूप से सक्रिय रखता है। यह खेल खिलाड़ियों में खेल भावना, टीम वर्क, प्रतिस्पर्धा, आत्मसम्मान जैसे कई गुण विकसित करने में सहायक रहता है। प्राध्यापक डा. कृष्ण श्योकंद ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय कालेज जींद, राजकीय कालेज जुलाना, राजकीय कालेज सफीदों, राजकीय कालेज अलेवा तथा यूटीडी की टीमों ने हिस्सा लिया।

इसमें पहले मुकाबले में जुलाना ने सफीदों की टीम को 22-18 से हराया। इसके बाद यूटीडी ने अलेवा को 20-4 से हराया। जींद राजकीय कालेज की टीम ने अलेवा को 18-0 से एकतरफा मात दी। फाइनल मुकाबला जींद राजकीय कालेज तथा यूटीडी के बीच हुआ। इसमें राजकीय कालेज की टीम ने यूटीडी को 15-3 से हराकर विजेता की ट्राफी अपने नाम की।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जींद में 37 साल बाद फिर आया विधानसभा डिप्टी स्पीकर का पद