Jind news : अंडर-17 में कबड्डी में जींद बना चैंपियन

0
144
JIND NEWS

Jind news, जींद। उचाना में तीन दिवसीय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-17, अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बारिश के चलते खेल प्रभावित हुआ। कपास मंडी में शैड के नीचे मैच आयोजित किए गए ताकि प्रतियोगिता तीन दिनों में सम्पन्न हो। बारिश के चलते मैदान गीला होने से वहां पर मैच आयोजित नहीं हुए। मुख्यअतिथि के तौर पर पौलेंड कबड्डी टीम के कप्तान क्रीस पहुंचे। अंडर-17 में जींद की टीम चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबले में जींद ने नौ अंकों से सोनीपत को हराया।

तीसरे नंबर पर चरखी-दादरी की टीम रही। प्रथम स्थान पर रही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक हजार, द्वितीय स्थान पर रही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी 750 एवं तृतीय स्थान पर रही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 500 रुपए प्रति खिलाड़ी प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी गई। शिक्षा विभाग के एईओ कुलदीप सिंह ने कहा कि जींद की धरती पर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कबड्डी प्रतियोगिता सहित विभिन्न खेलों की मेजबानी जींद ने इस बार की है। कबड्डी के खेल को हरियाणा की मिट्टी से जुड़ा खेल माना जाता है। इस खेल को हर कोई चाव से देखता है। कबड्डी के खेल में हरियाणा को पूरे देश में अलग पहचान मिली है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले। इस मौके पर बीआरसी रणपाल श्योकंद, नरेंद्र ढांडा, जयभगवान करसिंधु, सोमबीर लाठर, राममेहर मलिक, धर्मपाल खटकड़, सतीश खटकड़, संदीप, सुरेंद्र श्योकंद मौजूद रहे।

 ये रहे परिणाम

अंडर-19 में कैथल का मुकाबला चरखी-दादरी से हुआ। इस मुकाबले में चरखी-दादरी की टीम विजेता बनी। फतेहबाद के साथ हुए रिवाड़ी के मैच में रिवाड़ी की टीम जीती। झज्जर के साथ हुए रोहतक के मैच में रोहतक की टीम विजेता बनी। अंडर-17 में पलवल के साथ सिरसा का मैच हुआ। इस मैच में सिरसा की टीम विजेता बनी। जींद का करनाल के साथ मैच हुआ इस मैच में जींद की टीम विजेता बनी।