Jind News : 155 गांवों में जल चौपाल का हुआ आयोजन, जानी पेयजल समस्याएं

0
69
Jind News : 155 गांवों में जल चौपाल का हुआ आयोजन, जानी पेयजल समस्याएं
जल चौपाल में भाग लेते हुए ग्रामीण।
  • गांव खेडाबख्ता में लिकेज की समस्या का किया गया तुरंत समाधान
  • जल चौपाल में ग्रामीणों ने रखी पेयजल समस्या : रणधीर मताना

(Jind News)  जींद। हर घर में सवच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने व पेयजल से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला जींद की 155 ग्राम पंचायतों में जल चौपाल का आयोजन करवाया गया है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा पेयजल से संबंधित समस्या रखी जा रही है जिनका विभाग तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रहा हैं।

गांव में जल चौपालों का आयोजन करवाया जा रहा है ताकि ग्रामीण अपनी समस्याएं इसमें रख सके

जन स्वास्थ्य विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान व गांव में पेयजल आपूर्ति को सूचारू करने के लिए सभी गांव में जल चौपालों का आयोजन करवाया जा रहा है ताकि ग्रामीण अपनी समस्याएं इसमें रख सके। विभाग द्वारा इन समस्याओं का समाधान भी जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है।

जल चौपाल के साथ-साथ ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। गांव खेड़ाबख्ता में आज पाइप लाइन लिकेज की समस्या ग्रामीणों द्वारा उठाई गई है। जिससे विभाग के कर्मचारियों व ग्राम पंचायत के सहयोग से खुदाई करके तुरंत ठीक कर दिया गया। भले ही यह लिकेज पेयजल पाइप लाइन के बजाय उपभेाक्ता के निजी पेयजल कनैक्शन की मिली है।

जल संरक्षण समय की जरूरत

इस मौके पर खंड समन्वयक सोमलता सैनी व नरवाना ब्लाक के खंड समन्वयक सुरेंद्र नरवाल ने जल चौपाल व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति प्रशिक्षण में ग्रामीणों को पेयजल जांच, पेयजल बिल, पेयजल आपूर्ति व प्रबंधन व जल संरक्षण के बारे में प्रशिक्षण दिया। उन्होने कहा की जल संरक्षण समय की जरूरत है। रणधीर मताना ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को स्वच्छ पेयजल के लिए फिल्ड टैस्टिंग किट से पेयजल जांच की जानकारी दी।

इसके साथ पेयजल समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 की जानकारी भी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को दी। इस मौके पर सरपंच पूनम रानी, सरपंच प्रतिनिधि चाब सिंह, पंप आपरेटर सुशील कुमार, प्रवीन कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

155 गांव में जल चौपाल आयेजित

जिला जींद में 155 गांव में जल चौपाल का आयोजन करवाया गया। जिसमें सबसे अधिक जींद ब्लाक में 38, अलेवा ब्लाक में 15, जुलाना में 25, पिल्लुखेडा ब्लाक में 17, उचाना में 24, नरवाना में 16 व उझाना में 8 जल चौपाल का आयोजन करवायाा गया। जल चौपाल में 4590 ग्रामीणों ने भाग लिया।

जिला जींद में जल चौपाल का आयोजन जींद ब्लाक में खंड समन्वयक दिनेश मलिक, ब्लॉक उचाना में खंड समन्वयक कुशल शर्मा, ब्लॉक जुलाना में खंड समन्वयक सोमलता सैनी, ब्लॉक पिल्लूखेड़ा में खंड समन्वयक सुरेंद्र दुग्गल, ब्लॉक अलेवा में ईश्वर सिंह, ब्लॉक सफीदों में बलवान सिंह व ब्लॉक नरवाना व उझाना में खंड समन्वयक सुरेंद्र नरवाल द्वारा आयोजित करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jind News : बिना शर्त के एक्सग्रेशिया नीति को लागू करे सरकार