(Jind News) जींद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोनिका के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जेल लोक अदालत में तीन मुकदमों की सुनवाई की गई।
जिनमें से एक मामले का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस दौरान मोनिका ने कैदियों से बातचीत कर उन्हें मुफ्त कानूनी सेवाओं और अपील के अधिकारों के बारे में जागरूक किया। साथ ही जेल में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी आठ मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें लंबित मुकद्मों और प्री लिटिगेटिव स्टेज के मामलों का निपटान किया जा सकता है।
लोक अदालत में लोग अपने केस रख कर त्वरित निर्णय प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला कारागार में हैल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया। इस कैंप में 275 पुरुष और महिला कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जांच के दौरान जरूरतमंद कैदियों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। सीजेएम मोनिका ने बताया कि समय-समय पर आयोजित होने वाले ऐसे मेडिकल चेकअप कैंप बीमार कैदियों के उपचार में सहायक होते हैं और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योगदान देते हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा परिवहन विभाग में वर्षों से कार्यरत पुलिस विभाग के कर्मी होंगे वापस
Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)…
Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।…
Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से…
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव करोड़ों दिलों की धड़कन है। खेसारी लाल यादव…
Chandigarh News: चंडीगढ़ केन्द्र शासित प्रदेश के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उप-पंजीयक कार्यालय में…
Chandigarh News: लुधियाना : केबलवन : , पंजाबी OTT प्लेटफार्म, ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म…