Jind News : जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने जीता कुश्ती दंगल

0
90
Jaijaiwanti wrestler Pushpendra Malik won the wrestling competition
विजेता खिलाड़ी पुष्पेंद्र मलिक गदा के साथ।

(Jind News) जींद। जुलानाक्षेत्र के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने हिमाचल के तलाईछिंज में आयोजित कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और डेढ़ लाख रुपये का नगदी ईनाम और एक ताम्र गदा प्राप्त की। प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र ने पांच पहलवानों को चित किया। पुष्पेंद्र के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के 300 पहलवानों ने भाग लिया था।

कुश्ती के फाइनल में पुष्पेंद्र ने चंडीगढ़ के आशीष को पटखनी दी और दंगल जीत लिया। पुष्पेंद्र की जीत से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। पुष्पेंद्र मलिक के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि उनके परिवार का सपना था कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पुष्पेंद्र मलिक इससे पहले नौ बार नेशनल में मेडल जीत चुका है।

इसके अलावा जूनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। सात अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र मलिक ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को 5 मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया।

 

ये भी पढ़ें :  Jind News : मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में मतदान के दिन नहीं किया जा सकता प्रचार : रजा