- तीन लाख रुपये का नगद पुरस्कार जीता
(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के जैजैवंती गांव के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर में आयोजित महापौर कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और तीन लाख की ईनामी राशि जीती। पुष्पेंद्र मलिक के दंगल जीतने से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
उनके परिवार का सपना है कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते
पुष्पेंद्र के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि पुष्पेंद्र ने दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और आयोजकों द्वारा उसे तीन लाख रुपये की ईनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। उनके परिवार का सपना है कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
पुष्पेंद्र मलिक इससे पहले नौ बार नेशनल में मेडल जीत चुका है। इसके अलावा जुनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। पुष्पेंद्र मलिक के कोच कुलदीप सहरावत ने बताया कि सात अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र मलिक ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को पांच मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें : Big changes in the income tax system : आयकर ढांचे में बदलावों का क्या असर होगा? किसको कितना फायदा होगा आइये जाने