Jind News : जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने फिर जीता भारत केसरी खिताब

0
85
Jaijaiwanti wrestler Pushpendra Malik won the Bharat Kesari title again
विजेता खिलाड़ी पुष्पेंद्र मलिक गदा के साथ।
  • एक लाख रुपये नगद व ताम्र गदा मिली पुरस्कार में

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने उतर प्रदेश के हापुड में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और एक लाख रुपये का नगदी ईनाम और एक ताम्र गदा प्राप्त की। प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र ने तीन पहलवानों को चित किया।

पुष्पेंद्र के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के पहलवानों ने भाग लिया था। पुष्पेंद्र की जीत से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। पुष्पेंद्र मलिक के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि उनके परिवार का सपना है कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते।

पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पुष्पेंद्र मलिक इससे पहले 9 बार नेशनल में मेडल जीत चुका है। इसके अलावा जुनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। 7 अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र मलिक ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को पांच मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : फसल अवशेष प्रबंधन पर किसान को प्रति एकड़ मिलेंगे एक हजार रुपये