Jind News : दाखिले को लेकर रविवार को भी खुली रहेगी आईटीआई

0
115
Jind News : दाखिले को लेकर रविवार को भी खुली रहेगी आईटीआई
दाखिले के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाते हुए छात्र।
  • आईटीआई में दाखिले के लिए डॉक्यमेंट्स वेरिफिकेशन शुरू
  • जिन छात्रों का नाम पहली कट ऑफ लिस्ट में आया, वो पहुंचे वेरिफिकेशन करवाने
  • तीन जुलाई तक जमा करवानी होगी फीस

Jind News | जींद | कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई में दाखिले को लेकर पहली कट ऑफ लिस्ट जारी किए जानेके बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली कट ऑफ लिस्ट में नाम आने के बाद छात्र डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आईटीआई में शनिवार को पहुंचे। जिन छात्रों का नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में आया है इनके दस्तावेजों की दो जुलाई तक होगी और तीन जुलाई तक फीस भर सकते हैं।

डॉक्यमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आईटीआई में अलग-अलग बैंच लगाए गए थे। जिन पर अनुदेशकों द्वारा छात्रों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की गई। जिन छात्रों की डॉक्यमेंट्स जांच हो जाएगी उन्हें तीन जुलाई को फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद दूसरे राउंड के लिए चार जुलाई को ही रिक्त सीटों की फिर से जानकारी चस्पा की जाएगी।

रिवीजन ऑफ ऑप्शन/ प्रिफरेंस बाई कैंडिडेट के लिए पोर्टल चार जुलाई से लेकर छह जुलाई तक खुलेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट नौ जुलाई को लगेगी। आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों की जांच नौ जुलाई से 12 जुलाई तक होगी व फिर फीस भरने का समय नौ जुलाई से 13 जुलाई तक रहेगा।

निर्धारित तिथि में फीस जमा नहीं करवाने पर नहीं होगा दाखिला

जो विद्यार्थी निर्धारित तिथि में अपनी फीस जमा नहीं करवाएंगे उनको दोबारा से दाखिले के लिए अवसर नहीं मिलेगा। दाखिला प्रक्रिया के लिए फिर से चार जुलाई को दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा। जिलेभर की 25 राजकीय व निजी आईटीआई में दाखिले को लेकर 20 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं।

राजकीय आईटीआई जींद में ही विभिन्न 25 ट्रेड में 872 सीटों पर 11078 दाखिला आवेदन मिले हैं। राजकीय महिला आईटीआई जींद में सात ट्रेड में 800 आवेदन मिले हैं। जिससे साफ जाहिर है कि इस बार आईटीआई में दाखिले को लेकर मारामारी होगी।

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में उच्चतम मेरिट लिस्ट 110 प्रतिशत तक पहुंची

आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में उच्चतम मेरिट लिस्ट 110 प्रतिशत, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में उच्चतम मेरिट लिस्ट 105, फीटर में 100, स्टेनो हिंदी में 105, रेफ्रिजरेटर एवं एसी तकनीशियन में 102.8, स्टेनो इंग्लिश में 105, मैकेनिक मोटर व्हीकल में 104, इक्लोक्ट्रोनिक मैकेनिक में 110, ड्राफ्ट्समैन सिविल में 100, पेंटर जनरल में 100, मैकेनिकट डीजल डयूल व स्यूइंग टेक्नोलॉजी में उच्चतम मेरिट लिस्ट 105 प्रतिशत तक रही।

रविवार को भी खुली रहेगी आईटीआई : अनिल कुमार

कैथल रोड स्थित राजकीय आईटीआई के प्राचार्य अनिल कुमार गोयल ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया को लेकर रविवार को भी आईटीआई खुली रहेगी। आईटीआई में विभिन्न 25 ट्रेड में निर्धारित 872 सीटों पर पहली मेरिट लिस्ट में 665 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है।

इसके बाद दूसरे राउंड के लिए खाली सीटों की लिस्ट चार जुलाई को जारी होगी। रिवीजन ऑफ ऑप्शन प्रिफरेंस बाई कैंडिडेट के लिए चार जुलाई से लेकर छह जुलाई तक पोर्टल खुलेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट नौ जुलाई को जारी होगी और फीस भरने का समय 13 जुलाई तक रहेगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने नगूरां-उचाना रोड पर लगाया जाम

यह भी पढ़ें : Karnal News : हरियाणा बनेगा आयुर्वेदिक दवाइयां का बड़ा एक्सपोर्टर स्टेट, 10 वर्षों में निर्यात को तीन गुना बढ़ाने का है लक्ष्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : 25वां कारगिल विजय दिवस – भारतीय सेना डी5 मोटरसाइकिल रैली को अंबाला से कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह भी पढ़ें : Panchkula News : अमित शाह आधुनिक भारत की राजनीति के चाणक्य, उनका मार्गदर्शन मिलना हमारा सौभाग्य : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर रही है लगातार जनहित के कार्य – राजेश लाडी