(Jind News) जींद। उचाना नगर पालिका के पुराने भवन के पीछे वर्षों से बंद पानी की डग्गी पर नपा इंटरलाकिंग ब्लॉक लगाने के साथ-साथ वार्ड के लोगों, राहगीरों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सी भी रखेगी। यहां आस-पास की गलियों का निर्माण भी नपा करवा रही है। नौ से 10 लाख रुपये इंटरलाकिंग ब्लॉक की गलियों एवं अन्य कामों पर खर्च होंगे। काफी लंबे समय से बंद पानी की डग्गी पर इंटरलाकिंग ब्लॉक लगाने के साथ-साथ गली निर्माण की मांग की जा रही थी। अब श्री एसएस जैन सभा स्थानक, ब्रह्माकुमारी सेंटर, नपा के पुराने भवन के पीछे वाली गलियों का निर्माण नपा करवा रही है।

राजेश, रमेश, राजेंद्र ने कहा कि जो बंद पानी की डग्गी है वो काफी वर्षों से बंद है। मिट्टी डलवा कर इसे बंद तो कर दिया गया है। यहां पर जब पानी की किल्लत थी तो डग्गी से ही पानी लोग लेकर जाते थे, कपड़े महिलाएं धोती थी। अब काफी समय से बंद पानी की डग्गी पर इंटरलाकिंग ब्लॉक लगाने के साथ-साथ लोगों के बैठने सीमेंट की कुर्सी लगाने की मांग करते आ रहे थे। गली निर्माण की मांग भी की जा रही थी। ये मांगे अब पूरी हो गई है। नपा द्वारा गली निर्माण का काम शुरू करवा दिया गया है।

नपा जेई सत्यवान ने बताया कि गली निर्माण का काम शुरू हो चुका है। बंद पानी की डग्गी पर इंटरलाकिंग ब्लॉक लगाए जाएंगे। सभी कामें पर 8 से 10 लाख रुपए खर्च होंगे। काम यहां शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

 

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण