- गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार बदल रहा था ठिकाने
(Jind News) जींद। सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने राजस्थान के जोधपुर शहर से फरार अंतरराज्जीय शराब तस्कर को काबू किया है। टीम द्वारा करीब अढाई साल पहले 30 लाख रुपये कीमत की 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी। नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने दौलतनगर जिला बाडमेर जोधपुर राजस्था निवासी नरेश कुमार उर्फ नरु को गिरफ्तार किया है। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान के जोधपुर शहर में छिपा हुआ था।
कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी
गौरतलब हे कि सीआईए नरवाना की टीम ने पांच सितंबर 2022 को चमेला कालोनी नरवाना के नजदीक से एक कंटेनर को काबू किया था। कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। पलिस ने कंैटर में सवार बाड़मेर के एक शराब तस्कर दूदाराम को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि शराब उसके साथी नरेश उर्फ नरु के सहयोग से वह पंजाब के संगरूर से लोड करके लाया है।
तभी से पुलिस नरेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित ने अपना ठिकाना बदल लिया और राजस्थान के जोधपुर शहर में छिप कर रहने लगा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने नरेश को काबू कर लिया। आरोपी को अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से शराब तस्करी से जुड़े गिरोह के बारे में पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट, चली तेज हवा