Jind News : इनसो ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटे बढ़ाए जाने की मांग

0
227
Jind News : इनसो ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटे बढ़ाए जाने की मांग
विश्वविद्यालय में सीट बढोत्तरी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए इनसो छात्र नेता।

Jind News | जींद। इनसो कार्यकर्ताओं ने प्रधान मोनू मलिक के नेतृत्व में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय वीसी डा. रणबीर को सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटें बढाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा बस सेवा शुरू करवाने, छात्रों की विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान की मांग भी विश्वविद्यालय कुलपति के सामने रखी गर्ठ।
मोनू मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया चली हुई है।

इस बार उम्मीद से बढ़कर दाखिले के लिए छात्रों ने आवेदन भी किए हैं लेकिन सीटें कम होने के चलते कई छात्र दाखिले से वंचित रह गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय में मौजूद सभी संकायों में 50 प्रतिशत तक सीटें बढ़ाई जाएं ताकि हर छात्र को दाखिला मिल सके।

वहीं विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी करने, दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल फिर से खोले जाने सहित अन्य छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। वीसी ने बच्चों की संख्या को देखते विश्वविद्यालय में सीट बढ़ोत्तरी का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूनम, प्रवीण, दिनेश भाटी, लविश पूनिया, ममता, सोनिया, पिंकी आदि छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Jind News : माजरा खाप ने सोनीपत सांसद को सौंपा ज्ञापन, लीव इन रिलेशनशिप, समलैंगिक कानूनों को रद्द करने की मांग

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 88 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित