Jind News : उद्योग एवं श्रम मंत्री ने पिल्लूखेड़ा में किया धर्मशाला का उद्घाटन

0
233
Industry and Labor Minister inaugurated Dharamshala in Pillukheda
धर्मशाला का उद््घाटन करते हुए उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री मूलचंद शर्मा।

(Jind News) जींद। पिल्लूखेड़ा में ब्राह्मण समाज द्वारा बनाई गई नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने की। इस अवसर पर भगवान परशुराम सेवा समिति के प्रधान डा. कश्मीरी लाल शर्मा, कान्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी, सुरेश कौशिक, ओमप्रकाश जगदमनी, राजबीर शर्माख् जसमेर रजाना, रामफल शास्त्री के अलावा ब्राह्मण समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के शिक्षा, खेल, विज्ञान, तकनीक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे मेधावी छात्रों को भी मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस असवर पर मुख्यअतिथि मूलचंद शर्मा द्वारा धर्मशाला के विशेष कार्यो के लिए साढ़े छह लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व के कार्यकाल में भी धर्मशाला को 11 लाख रुपये दिये जा चुके है। सम्मान समारोह की शुरुआत मुख्यअतिथि द्वारा भगवान परशुराम के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां सभी समाज के लोग मिलकर रहना पसंद करते है। आज पिल्लूखेड़ा की इस ब्राह्मण धर्मशाला का उद्घाटन कर मैं अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। साथ ही समाज के द्वारा समय-समय पर किये जा रहे सहयोग सामाजिक सहयोग एवं कार्यों के लिए समाज का तहे दिल से स्वागत करता हूं।

पूर्ण रूप से एकमत होकर लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाना

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश व प्रदेश में लगातार कार्य कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन कर प्रदेश के समावेशी विकास की जो परिकल्पना की गई थी। आज उसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार का कार्यकाल सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, संवेदनशील व पारदर्शी प्रशासन और अंत्योदय उत्थान का साक्षी रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के शासन की बागडोर जब पहली बार संभाली थी तो उस समय प्रदेश में निराशा,  अविश्वास, कुण्ठा, अवसाद और आक्रोश का माहौल था। हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज धीरे-धीरे उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है जो कि एक अच्छा संकेत है। साथ ही अब हमारा ध्येय समाज में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के साथ समाज में एकता के साथ कार्य करने करने की ओर होगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्राह्मण समाज से रामविलास शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था और उनके नेतृत्व में पार्टी को 47 विधायक मिले थे और सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मे आई थी। अब फिर एक बार आपके समाज के व्यक्ति को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। आप सभी ने पूर्ण रूप से एकमत होकर लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाना है। जनता की पहुंच सीधे सरकार तक हो इसके लिए अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य के अनुरूप हमारी सरकार ने विभिन्न कदम उठाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : खटकड़ टोल को किसानों ने करवाया अनिश्चित कालीन समय के लिए फ्री