- डिप्टी स्पीकर ने तीन दिवसीय धन्यवादी दौरे की खोखरी से की शुरूआत
- दौरे के दौरान सुनी लोगों की शिकायतें, दिए अधिकारियों को निर्देश
Jind News | जींद। भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उसका सड़क तंत्र का मजबूत होना अति आवश्यक है। गुडगांव, फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब जींद में भी औद्यौगिक इकाइयां स्थापित करवाने को लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा।
जिससे हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जींद के भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को तीन दिवसीय धन्यवादी दौरे के शुरूआत गांव खोखरी से की और ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निदान के आदेश दिए।
ग्रामवासियों ने भी डिप्टी स्पीकर का फूलमालाएं व पगड़ी पहना कर स्वागत किया। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जिला से नौ राष्ट्रीय राजमार्ग निकाल कर सड़क तंत्र को मजबूत करने का काम किया है।
भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास को लेकर आगे बढ रही है। विकास के मामले में जींद शहर के पिछड़ेपन को हटा कर अग्रणी जिलों में शामिल किया गया है। सरकार द्वारा जींद में लगभग साढ़े सात सौ करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण करवाया गया है। जिसकी ओपीडी जल्द ही शुरू हो जाएगी।
इस मेडिकल के सूचारू रूप से चलने से जींद व आसपास के क्षेत्र के लोगो को अब बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। जिससे लोगों के धन व समय की भी बचत होगी। इसके अलावा जींद में पैरामेडिकल कालेज का भी निर्माण कार्य करवाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही यह परियोजना भी पूरी करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा चौधरी रणवीर सिंह विश्वद्यालय को मात्र रीजनिंग सेंटर का दर्जा देकर औपचारिकता पूरी की गई थी लेकिन भाजपा की सरकार द्वारा इसको विश्वविद्यालय बनाया गया। अब इसमे वकालत जैसे कोर्स शुरू करवाए गए हैं। जिससे हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों मे भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार का माहौल पहले से ही चला आ रहा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नेक नियत और नीति के कारण बच्चों को बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न हुई है।
बच्चे आज पढऩे के लिए लाइब्रेरियों में जाना पसंद करते हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि बच्चों के लिए लाईब्रेरी की सुविधा एवं व्यवस्था ग्राम स्तर पर ही मुहैया करवाई जाए।
डिप्टी स्पीकर ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान शुक्रवार को जींद विधानसभा के बोहतवाला, बरसाना, खुंगा, रायचंदवाला, दालमवाला तथा श्रीरागखेड़ा गांवों में पहुंचकर लोगों से रूबरू हुए और ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
शहर की तर्ज पर हो रहे गांवों के विकास कार्य
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि खोखरी गांव में विकास कार्यों को लेकर एक करोड़ 12 लाख रुपये की धन राशि पहले ही ग्राम पंचायत को भेज दी गई है। इसी प्रकार बोहतवाला गांव में 37 लाख से अधिक, बरसाना गांव में साढ़े 57 लाख रुपये, खुगा गांव में 34 लाख रुपये की धनराशि, रायचंदवाला गांव में 98 लाख रुपये से भी अधिक, दालमवाला में लगभग 15 लाख रुपये तथा श्री रागखेड़ा गांव मे साढे 30 लाख रुपये से अधिक की धन राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए भिजवाई गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी गांवों में लगभग 19 करोड़ रुपये की कलस्टर परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
Kurukshetra News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोकनाथ व लाभो देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया