Jind News : इंडस के वेदांत ने नेशनल में गोल्ड जीता

0
102
Indus' Vedant won gold in National
आदित्य।
  • कनुप्रिया ने स्टेट चैंपियनशिप में किया डबल गोल्ड पर कब्जा

(Jind News) जींद। जम्मू यूनिवर्सिटी में 12 से 16 नवंबर तक आयोजित अंडर-14 स्कूल नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में इंडस पब्लिक स्कूल जींद के छात्र वेदांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। वेदांत की इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक सुभाष श्योराण, प्राचार्य अरुणा शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीन और कोच मन्नू नैन ने गर्व व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी। इसके साथ हीए सिसाय के एकलव्य स्पोट्र्स स्कूल में आयोजित हरियाणा जूनियर और सीनियर स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप में इंडस स्कूल की छात्रा कनुप्रिया ने डबल गोल्ड मेडल जीत कर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया।

Indus' Vedant won gold in National
कनुप्रिया।

कनुप्रिया ने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। इस प्रतियोगिता में इंडस फेंसिंग की टीम ने कुल 13 पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया। कोच आदित्य ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान छह खिलाडिय़ों का चयन जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआए जो एक से पांच दिसंबर 2024 तक पटना बिहार में आयोजित होगी। कोच मन्नू नैन ने खिलाडिय़ों की मेहनत और समर्पण को सराहा और इसे टीम वर्क का नतीजा बताया। स्कूल प्रबंधन ने इन उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : सुप्रीम स्कूल में मनाई रानी लक्ष्मी बाई की 189वीं जयंती