- सीनियर एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
(Jind News) जींद। इंडस स्कूल जींद की 12वीं कक्षा की छात्रा कनुप्रिया ने हाल ही में हल्द्वानी (उत्तराखंड) में आयोजित फेंसिंग एसोसिशन ऑफ इंडिया की ट्रायल में महिला फॉयल इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सभी को गौरवांवित किया है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कनुप्रिया का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
कनुप्रिया की मेहनत, समर्पण और अनुशासन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक
जो 14 से 19 जून तक बाली (इंडोनेशिया) में होने वाली सीनियर एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। इस उपलब्धि पर इंडस स्कूल के डायरेक्टर सुभाष श्योराण, प्रिंसिपल अरूणा शर्मा और वाइस प्रिंसिपल परवीन ने कनुप्रिया के अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे स्कूल व जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि कनुप्रिया की मेहनत, समर्पण और अनुशासन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।
यह भी पढ़ें : Jind News : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं पात्र नागरिक : डीसी