• महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में छात्रों द्वारा गांधी जयंती तथा लाल लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बापूजी के आदर्श जैसे बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो, बुरा मत कहो, जल बचाओ, स्वच्छता अपनाओ और पेड़ लगाओ जैसे आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

गांधी जयंती के उपलक्ष में नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों को तरह-तरह की एक्टिविटीज भी कराई गई। अंत में मुख्यअध्यापिका गुरमीत कौर ने सभी बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श अपनाने का आह्वान किया और कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए सफलता की ऊचाइयों को छूने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे।

उन्होंने कभी भी हिसां का सहारा नही लिया। वहीं लाल बहादुर शास्त्री बहुत ही साफ-छवि के भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि अहिंसा के बल पर ही वर्तमान भारत का निर्माण सही ढंग से किया जा सकता है। उन्होंने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और सभी को छात्रों को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें : Jind News : टोल फ्री नंबर 1950 पर अबतक वोटर आईडी से संबंधित आ चुकी 123 शिकायतें