(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राज्य विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा जिला लेवल पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में इंडस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सदा की भांति आगे रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों की टीमों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया।
इन में से टॉप आठ टीमों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। जिनमें इंडस पब्लिक स्कूल जींद ने प्रथम, आधारशीला पब्लिक स्कूल जींद ने द्वितीय, मोतीलाल पब्लिक स्कूल जींद ने तृतीय, एसडी नरवाना ने चौथा व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जींद ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। अब यह पांचों टीमें जोनल लेवल पर जाएंगी। इंडस स्कूल की पारूल, उमा रानी भावना ने अच्छे अंक अर्जित किए और अपने जिले एवं स्कूल को गौरवांवित किया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से इंडस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खुशी की लहर दौड़ गई। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को जिला गणित विषेशज्ञ आनंद, भैतिक विषेशज्ञ डा. सुरेंद्र, रसायन विषेशज्ञ सविता लाठर, जीव विज्ञान विषेशज्ञ मोनिका ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर इंडस संस्थाओं के निदेशक सुभाष श्योराण ने विजेता बच्चों एवं उनके माता-पिता और अध्यापकों को बधाई का पात्र बताया और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता की सफलता पर स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों एवं विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक समय में एक सफल विद्यार्थी को प्रत्येक क्षेत्र में भाग लेने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय में हुआ युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…