Jind News : जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इंडस ने लहराया परचम

0
129
Indus hoisted the flag in the district level science quiz competition
प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बच्चे।
  • विजेता टीम को सम्मानित किया

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राज्य विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा जिला लेवल पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में इंडस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सदा की भांति आगे रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों की टीमों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया।

इन में से टॉप आठ टीमों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। जिनमें इंडस पब्लिक स्कूल जींद ने प्रथम, आधारशीला पब्लिक स्कूल जींद ने द्वितीय, मोतीलाल पब्लिक स्कूल जींद ने तृतीय, एसडी नरवाना ने चौथा व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जींद ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है।  अब यह पांचों टीमें जोनल लेवल पर जाएंगी।  इंडस स्कूल की पारूल, उमा रानी भावना ने अच्छे अंक अर्जित किए और अपने जिले एवं स्कूल को गौरवांवित किया।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से इंडस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खुशी की लहर दौड़ गई। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को जिला गणित विषेशज्ञ आनंद, भैतिक विषेशज्ञ डा. सुरेंद्र, रसायन विषेशज्ञ सविता लाठर, जीव विज्ञान विषेशज्ञ मोनिका ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर इंडस संस्थाओं के निदेशक सुभाष श्योराण ने विजेता बच्चों एवं उनके माता-पिता और अध्यापकों को बधाई का पात्र बताया और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता की सफलता पर स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों एवं विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक समय में एक सफल विद्यार्थी को प्रत्येक क्षेत्र में भाग लेने की आवश्यकता है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय में हुआ युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान