• प्रतियोगिता में इंडस फेंसिंग की टीम ने कुल 13 पदक जीते

(Jind News) जींद। एकलव्य स्पोट्र्स स्कूल सिसाय में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित सब जूनियर व कैडेट हरियाणा स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप में इंडस पब्लिक स्कूल जींद की छात्रा अनुष्का ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जींद से सब जूनियर में गोल्ड मेडल व कैडेट में रजत पदक जीता है।

इंडस फेंसिंग की टीम ने कुल 13 पदक जीत कर नाम रोशन किया

अनुष्का।

इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। वहीं सब जूनियर में आरव ने सैबर इवेंट में रजत पदक जीता। विजेता खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक सुभाष श्योराण, प्राचार्य अरुणा शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीन कुमार और कोच मन्नू नैन ने गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

इस प्रतियोगिता में इंडस फेंसिंग की टीम ने कुल 13 पदक जीत कर नाम रोशन किया। कोच आदित्य ने बताया कि केरल के कन्नूर में आयोजित सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में डंडस टीम से कुल पांच खिलाडिय़ों का चयन हुआ है जोकि 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक आयोजित होगी।

कोच मन्नू नैन ने खिलाडिय़ों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए इसे टीम वर्क का नतीजा बताया। स्कूल प्रबंधन ने इन उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : RBI big decision : 2025 से पहले RBI ने किया बड़ा फैसला,5 रुपये के सिक्कों पर लगाई रोक