• परीक्षा के करवाने का उद्देश्य हमारी भावी पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करना : सोहनलाल

(Jind News) जींद। भारत विद्या मन्दिर मिडल स्कूल जीन्द में अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभागी की। इन परीक्षा में संस्था के द्वारा सोहन लाल सचदेवा व हरभगवान सपरा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। परीक्षा के आयोजन पर सचदेवा और सपरा ने अपने संबोधन में बताया कि इस परीक्षा के करवाने का उद्देश्य हमारी भावी पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करना है।

यह परीक्षा 2001 से हरियाणा के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाती है। जिसकी सरकारी स्कूलों में आयोजन की स्थाई अनुमति निदेशक  सैकेंडरी शिक्षा हरियाणा द्वारा अगस्त 2001 में प्रदान की गई है। यह परीक्षा पूरे हरियाणा में एक ही दिन और एक निश्चित समय पर आयोजित की जाती है।

अध्यात्म विद्या के महामनीषी, युग निर्माण योजना के प्रवर्तक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा स्थापित अखिल विश्व गायत्री परिवार का केंद्र शान्तिकुंज हरिद्वार सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक पुनरुत्थान के लिए संकल्पित एवं समर्पित दिव्य चैतन्य स्थली विनिर्मित है। शान्तिकुंज व्यक्तित्व गढऩे की टकसाल है। आचार्यश्री के अनुसार विद्यालय ऐसे हों जहां से अच्छे मनुष्य,  महान मनुष्य एवं सर्वांगपूर्ण मनुष्य निर्माण हो।

इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं में दूरदर्शी,  विवेकशीलता एवं उच्चस्तरीय संवेदनाओं को जागृत करने, सत्य, प्रेम,  न्याय का पथ प्रदर्शित कराने, समय और प्रतिभा का समुचित उपयोग करने तथा जीवन प्रबंधन में प्रवीणता लाने हेतु सार्थक सिद्ध हो रही है।

यह भी पढ़ें: Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष