(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि स्थानीय एकलव्य स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर आठ बजकर 58 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इससे पूर्व डिप्टी स्पीकर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि देंगे। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि मुख्यअतिथि द्वारा जिला के स्वतंत्रता सेनानियोंए युद्ध वीरांगनाओंए शहीदों के परिजनों, आपातकालीन पीडि़त व हिंदी आंदोलन के सत्याग्रहियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व डीएसपी गीतिका जाखड़ द्वारा किया जाएगा। इस समारोह में डयूटी से हट कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन सरकारी विभागों, बोर्डों एवं निगमों के कार्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पुलिस स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस महिला की टुकड़ी पीएसआई प्रीती के नेतृत्व में, जिला पुलिस की टुकड़ी पीएसआई सचिन कुमार के नेतृत्व में, होम गार्ड की टुकडी संजीव सैनी के नेतृत्व में, एनसीसी राजकीय पीजी कॉलेज पुरूष वर्ग की टुकड़ी विनय कुमार के नेतृत्व में, आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैंड के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी एवं डम्बल की भी बेहतर प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर नरवाना में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, जुलाना में हांसी के विधायक विनोद भ्याना, सफीदों में हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर तथा उचाना में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड़ की सलामी लेंगे।