Jind News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समावेशी शिक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन

0
95
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समावेशी शिक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समावेशी शिक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन

(Jind News) जींद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समावेशी शिक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए समान और समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का निरिक्षण समग्र शिक्षा जिला परियोजना संयोजक डा. सुभाष वर्मा ने किया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए समान और समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना : डा. सुभाष वर्मा

शिविर में विशेषज्ञ सुनील कुमार ने उपस्थित शिक्षकों, आंगनबाड़ी वर्कर, दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिक्षा, रोजगार और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। शिविर में विशेष रूप से समावेशी शिक्षा के महत्व पर चर्चा की गई।

जिसमें सभी बच्चों को समान अवसर प्रदान करने और समाज में भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और इसे विद्यालय के छात्रों के लिए बेहद लाभकारी बताया। यह जागरूकता शिविर विद्यालय प्रशासन और समग्र शिक्षा विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार ने भी सभी को समावेशी शिक्षा की आवश्यकताथ को समझने और इसे लागू करने के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र कुमार व नरेश कुमार कृष्णा कार्यक्रम आयोजित करने मे विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी