Jind News : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने कई गांवों में निकाला फ्लैग मार्च

0
105
In view of the assembly elections, the administration took out a flag march in many villages
फलैग मार्च निकालते हुए पुलिस व आईटीबीपी के जवान।
  • पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान करने का किया आह्वान

(Jind News) जींद। विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर सफीदों प्रशासन, पुलिस व आईटीबीपी ने संयुक्त रूप से सफीदों शहर सहित कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में डीएसपी उमेद सिंह, आईटीबीपी के निरीक्षक विक्रमजीत सिंह, सफीदों सदर थाना प्रभारी आत्मा राम व पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। यह फलैग मार्च गांव खेड़ा खेमावती, मलिकपुर, निमनाबाद, डिड़वाड़ा खातला, भुसलाना, बड़ोद, बसीनी, अंटा में से होकर निकला और सफीदों शहर में आकर संपन्न हुआ।

इस मार्च में पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचित करने कि अनुरोध किया गया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे शांतिपूर्वक मतदान करने के साथ-साथ प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों पर नजर बनी हुई है। क्षेत्र में नाकाबंदी करके व गस्त भी की जा रही है।

यदि किसी भी असामाजिक तत्व ने चुनाव प्रभावित करने का किसी ने प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं है। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं और फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

 

ये भी पढ़ें :  Jind News : रक्तदान की महत्ता समझना आज के समय में अत्यंत आवश्यक : डॉ . रणपाल