• नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए बोर्ड पूरी तरह सजग एवं सतर्कं : वाईस चेयरमैन

(Jind News) जींद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड लगातार सक्रिय है। मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त उप चेयरमैन सतीश कुमार ने जिला के लगभग आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जमा भीड़ व अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, खिड़कियों में लगी जालियां, परीक्षा केन्द्र के आसपास अनावश्यक रूप से जमा भीड़ व अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। उन्होंने डयूटी पर तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित करवाना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होनें बताया कि सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं भी अनुचित साधनों (नकल) का प्रयोग न हो।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखना राज्य सरकार व बोर्ड प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। उन्होंने केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड द्वारा जारी सभी हिदायतों की पालना करें। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड के अलावा जिला व उपमंडल स्तर पर भी फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। ये टीमें बिना पूर्व सूचना के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निगरानी कर रही हैं।

बॉक्सरू इन परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने अपने निरीक्षण दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगाना,  खरकरामजी, धमतान साहिब, उझाना तथा कन्या गुरुकुल खरल समेत लगभग आधा दर्जन गांवों के स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

उपाध्यक्ष ने खरकरामी गांव के स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर रूप को परीक्षा के दौरान बंद रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उझाना गांव के स्कूल में प्रथम तल पर बने परीक्षा केंद्र के पास रखी किताबों को भूतल पर दूर रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वेदों से ही मिलता है धर्म और सदाचर का ज्ञान : श्रीभगवान वशिष्ठ