हरियाणा

Jind News : कोहरे व स्मॉग को देखते हुए पांचवी तक के छात्रों की छुट्टी के आदेश

  • जिले में कोहरा और स्मॉग से जनजीवन प्रभावित
  • जींद का एक्यूआई अधिकतम 388 रहा, लोगों को हुई परेशानी

(Jind News) जींद। पिछले चार दिनों से रात को कोहरे का जबरदस्त प्रकोप बना हुआ है। रात को सड़कें सुनसान बनी रहती हंै। दिन मे वातावरण मे स्मॉग छाया रहता है। हवा की गुणवत्ता भी काफी खराब हो चुकी है। हालात यहां तक हैं कि वाहनों को दिन में भी लाइट जला कर चलना पड़ रहा है। सोमवार को दिन का आगाज घने काहरे के साथ हुआ। वाहन एक दूसरे के पीछे रेंगते दिखाई दिए। दिन चढ़ा तो स्मॉग छा गया। जिसके साथ आंखों में जलन तथा सांस लेने मे दिक्कत महसूस होने लगी। दिन में हलका सूर्य भी झांका लेकिन स्मॉग लगातार बना रहा।

शाम को फिर से कोहरा तथा स्माग गहरा हो गया। वहीं जिले में वायु प्रदूषण के चलते सुबह तथा शाम की सैर भी सेहत के लिए खतरनाक हो चली है। सुबह और शाम को प्रदूषण का स्तर ज्यादा रहता है। गाडिय़ों और फैक्टरियों से निकले धुएं में मौजूद राख, सल्फ र नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य खतरनाक गैसें जब कोहरे के संपर्क में आती हैं तो स्माग बनता है। सुबह के मौसम में नमी के साथ डस्ट ज्यादा हो रहा है और स्मॉग बढऩे के कारण सैर करने वाले लोगों की सांसों के साथ स्माग सीधे फेफड़ों तक पहुंच जाता है।

क्योंकि सैर करते समय तेजी से सांस लिया जाता है। इससे बीमार होने की संभावना ज्यादा रहती है। कोहरे और स्मॉग के कारण जिले में जो हालात बने हैं उसमें बच्चों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है। स्मॉग तथा कोहरे को देखते हुए पांचवी तक स्कूलों की छुट्टी सोमवार को कर दी गई है। स्माग तथा कोहरे से बच्चों की उपस्थिति कम दर्ज हो रही थी।

वायु प्रदूषण के मद्देनजर कक्षा पांच तक की भौतिक कक्षाएं रहेंगी बंद, डीसी ने जारी किए दिशा-निर्देश

महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार और जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों की भौतिक कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सभी सरकारी, अद्र्धसरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होंगे। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि 18 नवंबर से लागू यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर ही लागू होंगे।

शिक्षकों और स्कूल प्रशासन पर नही। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। सभी विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा या वैकल्पिक शिक्षण विधियों का प्रबंध किया जाए। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय बच्चों को वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचाने और उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि वे इन आदेशों का दृढ़ता और जिम्मेदारी के साथ पालन करें।

यातायात की सेवाओं के साथ जनजीवन भी हो रहा प्रभावित

कोहरे और स्मॉग के कारण यातायात सेवाओ के साथ जनजीवन भी प्रभावित हो रही है। अधिकांश रेलगाडिय़ां अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं। रेल गाडिय़ों के देरी से चलने के कारण दैनिक यात्रियों और अपने जरूरी काम के लिए बाहर जाने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही हालात बस तथा अन्य ट्रास्पोर्ट का भी है। जो देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही है।

प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप चार लागू, नहीं हो रही नियमों की पालना

बढ़ते वायु प्रदूषण तथा छा रहे कोहरे तथा स्माग को लेकर एनसीआर मे ग्रैप चार को लागू किया गया है। जींद में वायु प्रदूषण का लेवल कई दिनो से तीन सौ पार जा रहा है। स्माग तथा कोहरा भी जबरदस्त छा रहा हैं। सड़कों पर थोड़ा बहुत पानी का छिड़काव जरूर किया जा रहा है लेकिन ग्रैप नियमों को लेकर ना तो अधिकारी गंभीर है और नही लोग। धड़ल्ले से पुराने वाहन दौड़ रहे हैं, निर्माण, खनन,भठिया तथा फैक्ट्रियां भी चल रही हैं।

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एक अनूठी योजना मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत

Rohit kalra

Recent Posts

Best Gaming Phone : POCO, Realme, iQOO, देखें कोनसा बेहतरीन

(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…

1 hour ago

Tecno Phantom V Flip खरीदें 25000 से कम में, देखें फीचर्स

(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…

1 hour ago

iPhone 14 की कीमत में गिरावट, देखें सभी ऑफर्स

(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…

1 hour ago

Fatehabad News : किसी भी तरह की मानसिक अशांति को दूर करने में मदद करता है सूर्य नमस्कार : अनिल कुमार

गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…

1 hour ago

Fatehabad News : नगरपालिका कर्मचारी संघ के त्रिवार्षिक चुनाव, विजय ढाका बने प्रधान

(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…

1 hour ago

Best Laptops Under 40,000 : देखें लिस्ट और बेहतरीन फीचर्स

(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…

1 hour ago