Jind News : बजट में इनकम टैक्स की छूट बढ़ा कर कम से कम 10 लाख रुपये की जाए

0
65
Jind News : बजट में इनकम टैक्स की छूट बढ़ा कर कम से कम 10 लाख रुपये की जाए
राजकुमार गोयल।

(Jind News) जींद। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रवक्ता डा. राजकुमार गोयल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इनकम टैक्स की छूट बढ़ा कर कम से कम 10 लाख रुपये की जाए। इस बार केंद्र सरकार जो बजट पेश करे उसमें बढ़ती महंगाई को देखते हुए इनकम टैक्स की टैक्स स्लैब की दरों में छूट दी जाए।

कॉर्पोरेट में इनकम टैक्स 25 प्रतिशत

केंद्र सरकार को इनकम टैक्स पर 10 लाख रुपये तक की वार्षिक छूट केंद्रीय बजट में देनी चाहिए और अधिकतम इनकम टैक्स की दरें 25 प्रतिशत तक की जाएं। जबकि कॉर्पोरेट में इनकम टैक्स 25 प्रतिशत है और आम जनता से केंद्र सरकार 30 प्रतिशत इनकम टैक्स ले रही है जो उचित नहीं है।

आम जनता पर टैक्स अधिक होने की बजाय कम होना चाहिए। गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार बार बार टैक्सों में बढ़ोत्तरी कर रही है, जिसके कारण देश व प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। आज आम जनता महंगाई के बोझ तले दबती जा रही है। आज खाद्य व जरूरत की चीजें 50 प्रतिशत से 150 प्रतिशत तक महंगी हो गई है।

जीएसटी की दरों में दो प्रकार की स्लैब से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करके टैक्स की दरें कम करनी चाहिए। जीएसटी की दरों में दो प्रकार की स्लैब से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जिसमें आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी व जनरल गुड्स पर अधिकतम 15 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी नहीं होनी चाहिए। देश में टैक्स की दरें कम होने से व्यापार व उद्योग बढ़ेगा और व्यापार व उद्योगों के माध्यम से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : केंद्र सरकार की गलत नीतियों से किसान व आढ़ती बर्बाद हो रहा है : बजरंग गर्ग