Jind News : सफीदों में दिनदिहाड़े पिस्तौल की नोक पर सीएचसी सैंटर संचालक से लूटे एक लाख

0
151
In Safidon, one lakh rupees were looted from the CHC centre operator at gunpoint in broad daylight
दुकानदार पर पिस्तौल ताने हुए दो नकाबपोश युवक।

(Jind News ) जींद। सफीदों उपमंडल के खंड पिल्लूखेड़ा में तहसील के सामने दिनदिहाड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक एक सीएचसी सैंटर संचालक से करीब एक लाख रुपये लूट ले गए। इस घटना के बाद पिल्लूखेड़ा में हडकंप मच गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गया है। मामले की सूचना पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर एसआई राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीरवार दोपहर करीब एक बजे पिल्लूखेड़ा मंडी की तहसील के सामने अमित फोटोस्टेट एवं सीएचसी सैंटर पर तीन अज्ञात नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए।

उनमें से दो युवकों ने दुकान में प्रवेश किया और एक बाहर बाइक के ऊपर बैठा रहा। दुकान के अंदर जाकर दोनों युवकों ने दुकान के मालिक अमित से पैसे निकालने को कहा और वे खुद गल्ले में हाथ मारने लगे। जिस पर दुकान मालिक ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसके सामने पिस्तौल तान दी। पिस्तौल को तानने के बाद दोनों युवक उसके गल्ले से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए। उसके बाद दोनों युवकों ने दुकानदार से और पैसे निकालने की बात कही और वे काउंटर के अंदर प्रवेश करने लगे तो दुकानदार ने काउंटर के अन्य दराज में जो पैसे थे स्वयं निकाल कर दे दिए। सारे पैसे लेकर दोनों युवक दुकान से निकल गए और बाहर बाइक पर सवार अन्य युवक के साथ फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दुकान व आसपास के सीसी टीवी फूटेज को खंगाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर गणेश पूजन से शुरू किया लीला मंचन का पूर्व अभ्यास