Jind News : नरवाना में धान की खरीद न होने पर किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला

0
89
In Narwana, farmers locked the market gate due to non-purchase of paddy
रोष जताते हुए किसान। 
  • मंडी गेट के सामने ट्रैक्टर व ट्राली आड़ी-तिरछी खड़ी कर रास्ता किया बाधित
  • खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने आश्वासन दे कर खुलवाया ताला

(Jind News) जींद। नरवाना अनाज मंडी में धान की खरीद न होने से खफा किसानों ने अनाज मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी की। किसानों के बिफरने तथा गेट पर ताला जडऩे की सूचना पाकर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक मौके पर पहुंच गए और दो दिन धान खरीद शुरू होने की बात कर कर मंडी गेट से ताला खुलवाया। जिसके बाद ही मंडी में आवागमन शुरू हो सका।

किसानों का कहना था कि धान की आवक तेजी से हो रही है लेकिन उसकी खरीद नही हो रही

नरवाना में किसानों का रविवार को उस समय गुस्सा फूट पड़ा जब पीआर धान की खरीद शुरू नही हुई। गुस्साए किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और धान से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को आडा-तिरछा खड़ा कर रास्ता भी बाधित कर दिया। किसानों का कहना था कि धान की आवक तेजी से हो रही है लेकिन उसकी खरीद नही हो रही है। किसानों को खरीदन न होने के कारण उसकी मंडी मे रखवाली भी करनी पड़ रही है। जिसके चलते उनके कृषि से संबंधित कार्य भी अटके हुए हैं। जब धान खरीद के बारे मे अधिकारियो से बातचीत की जाती है तो राइस मिलर्स की हड़ताल कर उन्हें टरका दिया जाता है। जिसके चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मिलर्स से बात करना सरकार काम है लेकिन किसानों की धान फसल को क्यों लटका कर रखा जा रहा है। किसानों के बिफरने की सूचना पाकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक टहल सिह किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें बताया कि सरकार की मिलर्स के साथ बातचीत चली हुई है। अगले दो दिनों में धान की खरीद शुरू हो जाएगी। जिस पर किसान शांत हो गए और मंडी गेट पर जड़े ताले को खोल दिया। जिसके बाद ही अनाज मडी मे आवागमन शुरू हो सका और लोगो नें भी राहत की सास ली।

किसान नेता सुनील बद्दोवाला ने बताया कि धान की आवक तेज हो चुकी है। अभी तक धान की खरीद शुरू नही हुई है। किसान अपनी फसल की रखवाली करे या अपनी खेतीबाडी को संभाले। धान खरीद का प्रबध करना सरकार का काम है। फिर किसान को क्यो परेशान किया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक टहल सिह ने बताया कि राइस मिलर्स की हडताल होने के कारण दिक्कत हुई है। सरकार मिलर्स के साथ बातचीत कर रही है। अगले दो दिनों में खरीद शुरू हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : 15 सदसीय सात दिवसीय जल, पर्यावरण व नशा जागरूकता यात्रा हुई रवाना