Jind News : इंतकाल करने की एवज में सेल कानूनगो आठ हजार रुपये रिश्वत लेते काबू

0
255
In lieu of transferring the property, the sales law officer was caught taking a bribe of Rs 8,000.
एसीबी कार्यालय।

(Jind News) जींद। कस्टोडियन सेल कानूनगो को जमीन का इंतकाल करने की एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी सोनीपत की टीम ने रंगे हाथों काबू किया है। एसीबी ने कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव ऐंचरा कलां के एक व्यक्ति ने एसीबी को दी शिकायत में बताया था कि वह अपनी जमीन का इंतकाल करवाना चाहता है। कस्टोडियन कानूनगो राजबीर जमीन का इंतकाल करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत पहले ले चुका है और आठ हजार रुपये की और डिमांड कर रहा है। रिश्वत न देने पर इंतकाल को लटकाए हुए है। शिकायत के आधार सोनीपत के एसीबी निरीक्षक फतेह सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया।

जबकि राजपत्रित अधिकारी के तौर इरीगेशन विभाग के कार्यकारी अभियंता गुलशन को नियुक्त किया गया। जिस पर छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा तथा पाउडर लगा कर 500 के 16 नोट थमा दिए। संर्पक साधने ने कानूनगो राजबीर ने शिकायतकर्ता को पीएनबी बैंक के निकट बुला लिया। रिश्वत राशि लेने का इशारा मिलते ही टीम ने कानूनगो को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई। हाथों को धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। एसीबी ने कानूनगो के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News :छोटी उम्र में ही परिपक्व राजनीतिज्ञ बन गए चिरंजीव राव