Jind News : जींद में भाजपा प्रत्याशी 11 तो कांग्रेस प्रत्याशी केवल तीन राउंड में मतों से जीते

0
84
In Jind, BJP candidate won by 11 votes while Congress candidate won by only three votes
भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा
  • भाजपा प्रत्याशी लगातार सात राउंड तक रहे विजेता
  • कांग्रेस प्रत्याशी आठवें, 12वें व 14वें राउंड में जीत सके
  • जींद के मतों की गणना हुई 14 राउंड में, डा. कृष्ण मिड्ढा 15860 से जीते

(Jind News) जींद। जींद से भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा 15860 मत से जीत कर विधायक बन चुके हैं। डा. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस प्रत्याशी महाबीर गुप्ता को मात दी। जबकि तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रदीप गिल रहे। जींद के मतों की गणना अर्जुन स्टेडियम में हुई और कुल 14 राउंड हुए। इस दौरान डा. मिड्ढा को केवल तीन राउंड में ही हार का सामना देखना पड़ा जबकि 11 राउंड में डा. मिड्ढा जीते। लगातार सात राउंड तक डा. मिड्ढा जीत हासिल करते रहे। आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जीते। इसी तरह 12वें व 14वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी महाबीर गुप्ता जीते। अंत में डा. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस प्रत्याशी महाबीर गुप्ता को 15860 मत से मात दी।

विधायक पुत्र थे आमने-सामने

जींद विधानसभा सीट पर एक बार फिर से विधायक पुत्र आमने-सामने थे। जबकि एक बार दोनों के पिता भी आमने-सामने रह चुके थे। वर्ष 2009 से पहले जींद में विधायकी स्व. मांगेराम गुप्ता व बजृमोहन सिंगला के इर्द-गिर्द घूमती थी। वर्ष 2009 में इनेलो ने स्व. डा. हरिचंद मिड्ढा की समाजेसवा को देखते हुए पहली बार टिकट दी थी। चिरपरिचित अंदाज में उनके सामने कांग्रेस से मांगेराम गुप्ता रहे। इस चुनाव में पहली बार में ही स्व. डा. हरिचंद मिड्ढा ने कांग्रेस नेता मांगेराम गुप्ता को मात दी थी। डा. मिड्ढा ने 34057 मत, मांगेराम गुप्ता ने 26195 मत व हरियाणा जनहित कांग्रेस से बृजमोहन सिंगला ने 11141 मत हासिल किए थे। इसी तरह वर्ष 2014 विस चुनाव में भी डा. हरिचंद मिड्ढा ने लगातार जीत हासिल की थी। डा. हरिचंद मिड्ढा ने 31631 मत, भाजपा के सुरेंद्र बरवाला ने 29374 मत व कांग्रेस के प्रमोद सहवाग ने 15267 मत हासिल किए थे।

वहीं वर्ष 2019 में विधायक रहे स्व. हरिचंद मिड्ढा की मौत के बाद उपचुनाव हुआ था। स्व. हरिचंद मिड्ढा के बेटे डा. कृष्ण मिड्ढा ने इनेलो को छोड़ कर भाजपा ज्वायन कर ली थी। डा. कृष्ण मिड्ढा ने भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लडा। इस उपचुनाव में 12930 मत से डा. मिड्ढा ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 2019 में ही विस चुनाव हुआ। जिसमें डा. कृष्ण मिड्ढा ने 58370 मत व जजपा के प्रत्याशी रहे महाबीर गुप्ता ने 45862 मत हासिल किए थे। डा. मिड्ढा ने 12508 मतों से जीत हासिल की थी। अब वर्ष 2024 में भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा 15860 मत से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता से जीत कर विधायक बन चुके हैं।

पहले सात राउंड तक लगातार मिड्ढा बूथों पर जीते

अर्जुन स्टेडियम में मतों की गणना शुरू हुई तो पहले सात राउंड तक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जीत हासिल की। डा. कृष्ण मिड्ढा ने पहले राउंड में 4162 मत, दूसरे राउंड में 4605 मत, तीसरे राउंड में 4235 मत, चौथे राउंड में 5643, पांचवें राउंड में 5455, छठे राउंड में 9478, सातवें राउंड में 4951 मत हासिल किए। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता ने पहले राउंड में 3955 मत, दूसरे में 3888, तीसरे में 3940, चौथे में 3149, पांचवें में 3513, छठे में 2457 व सातवें में मात्र 41 मत हासिल किए।

आठवें, 12वें व 14वें राउंड में डा. मिड्ढा को मिली हार

विधायक बने डा. कृष्ण मिड््ढा को आठवें, 12वें व 14वें राउंड में हार का सामना करना पड़ा। डा. कृष्ण मिड्ढा को आठवें राउंड में 3936, नौंवे राउंड में 5382, दसवें राउंड में 5761, 11वें राउंड में 5678, 12वें राउंड में 3790, 13वें राउंड में 3158, 14वें राउंड में 2316 मत मिले। डा. मिड्ढा को कुल 68920 मत मिले। वहीं महावीर गुप्ता को आठवें राउंड में 4476, नौंवें राउंड में 4848, दसवें राउंड में 3439, 11वें राउंड में 3542, 12वें राउंड में 4117, 13वें राउंड में 76, 14वें राउंड में 3040 मत मिले। महावीर गुप्ता को कुल 53060 मत मिले।

 

 

यह भी पढ़ें :  Election Results 2024 Updates: हरियाणा में चल गया मोदी मैजिक, राहुल फिसड्डी, शक्ति रानी शर्मा भी विजयी