Jind News : 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर हड़पे 2.71 लाख रुपये

0
86
In Jind, a person was duped of Rs 2.71 lakh on the pretext of winning a lottery of Rs 25 lakh

(Jind News) जींद। जिले में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ईक्कस गांव निवासी जगमाल को 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो लाख 71 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में ईक्कस गांव निवासी जगमाल सिंह ने बताया कि 20 तारीख को उसके पास एक अनजान नंबर से मैसेज आया था।

समें बताया कि उसकी 25 लाख रुपये की लाॅटरी लगी है। उसे यकीन हो गया और जिस नंबर से मैसेज आया था, उस पर काॅल की। आरोपित ने बताया कि उसकी लाॅटरी लगी है, जिसे प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पडे़गा। इसकी 8 हजार रुपये फीस लगेगी। उसे विश्वास हो गया, इसलिए उनके दिए नंबर पर आठ हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपित ने कहा कि रजिस्ट्रेशन हो गया है, अब 18 हजार 500 रुपये फाइल फीस देनी होगी।

उसने आरोपित के दिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक खाते में 18500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद आरोपित का फोन आया कि लॉटरी की रकम पास हो गई है, जल्द ही उसके खाते में राशि आ जाएगी। कुछ देर बाद उसने फोन किया और कहा कि लाॅटरी के प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर उसे 36800 रुपये और देने होंगे। उसने सोचा कि 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है, और यह राशि उसके खाते में आ ही जानी है, इसलिए 36 हजार 800 रुपये और आरोपितों के दिए गए बैंक खाते में भेज दिए।

22 तारीख को आरोपित का दोबारा से फोन आया और उसने कहा कि लॉटरी की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर होने ही वाली है लेकिन मैनेजर साइन नहीं कर रहा। इसलिए उसे भी 53 हजार रुपये देने पड़ेंगे। उनकी बातों में आकर उसने 53 हजार रुपये और उनके दिए बंधन बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपितों ने 55 हजार रुपये आैर उस से ट्रांसफर करवाए। बाद में लॉटरी पर एक लाख रुपये टैक्स के नाम पर डलवा लिए।

इसके बाद उसने दो-तीन दिन इंतजार किया लेकिन राशि उसके बैंक खाते में नहीं आई। इस पर आरोपितों ने जिस नंबर से काल किया, उस पर काल की तो फोन स्विच आफ मिला। आरोपितों ने धोखाधड़ी कर उससे कुल 2 लाख 71 हजार 300 रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने घटना के बाद अब आकर एफआइआर दर्ज की है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य सभा सदस्य को सौंपा मांग पत्र