Jind News : गढ़वाली में ग्रामीणों ने म्हारा गांव जगमग गांव योजना का काम रूकवाया

0
115
In Garhwali, villagers stopped the work of Mhara Gaon Jagmag Gaon scheme
गांव गढ़वाली खेड़ा में मीटर बाहर करने का विरोध करती महिलाएंए मौके पर पहुंची पुलिस।
  • उपमंडल अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के गांव गढ़वाली में चल रहे म्हारा गांव जगमग गांव योजना के कार्य का काफी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने विरोध किया है। जिसके कारण बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी ने कार्य रूकवाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ इसकी शिकायत पुलिस को की हैं। प्रदेश में दक्षिण हरियाणा बिजली निगम द्वारा बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत कार्य करवाएं जा रहे हैं। जिसके तहत नए पोल लगाए जा रहे हैं। कंडम और पुरानी बिजली की तारों को बदला जा रहा हैं।

इसके साथ ही 20 से 24 घंटे बिजली सुविधा देने के लिए बिजली के मीटरों को भी बाहर किया जा रहा हैं। लेकिन ग्रामीणों को मीटर बाहर करना रास नहीं आ रहा है। जिस कारण गांवों में म्हारा गांव जगमग गांव योजना का कार्य रूकवाया जा रहा है। वीरवार को एसडीओ गुलशन कुमार, कमलजीत सिंह एसडीओ सीटी जींद, जेई पवन कुमार, जेई चंद्रमोहन, राकेश कुमार जेई, संजय कुमार एएफएम द्वारा गांव गढ़वाली में बिजली निगम द्वारा म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत मीटर बाहर पोल पर लगाने का कार्य किया जा रहा था।

तभी मौके पर काफी संख्या में गांव की महिला एवं पुरूषों मौके पर पहुंचे और मीटर लगाने का विरोध किया। यहीं नहीं ग्रामीणों ने कार्य को भी बीच में रूकवा दिया। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने पुलिस को मौके पर बुलाया लेकिन ग्रामीणों ने बिजली निगम के कर्मचारियों की एक नहीं सुनी। जिसके बाद उपमंडल अधिकारी गुलशन कुमार ने सरकारी कार्य में रूकावट पैदा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ जुलाना पुलिस को शिकायत दी हैं।

सब डिवीजन जुलाना के एसडीओ गुलशन कुमार ने बताया कि बिजली निगम द्वारा गांव में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए प्रदेश सरकार की योजना म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत कार्य करवाएं जा रहे है लेकिन जो लोग बिजली चोरी करते हैं वे इस योजना के तहत मीटर बाहर करने के अड़चन पैदा कर रहे हैं। इसीलिए गांव गढ़वाली में कुछ ग्र्रामीणों और महिलाओं ने म्हारा गांव जगमग गांव योजना के कार्य को रूकवाने का काम किया हैं। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : धान फसल की बिक्री होने के तुरंत बाद करवाएं फसल का उठान : डीसी