Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह

0
340
Immense possibilities in the field of art: Balbir Singh
कार्यशाला में कला के गुर सीखते हुए बच्चे।

(Jind News) जींद। हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल एवं गोपाल विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 20 दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला में बालक मिट्टी से अपनी कल्पना को साकार रूप प्रदान कर रहे हैं। जिसमें पुराने सिक्के, गणपति, हाथी, खरगोश अन्य पशु व पक्षी मानव आकृति को बनाने की समझ उनके प्रशिक्षक प्रदीप कुमार व सुमित कुमार से बखूबी सीख रहे हैंं और अपनी कलात्मक क्षमता में निखार ला रहे हैं।

विद्यालय के प्राचार्य बलबीर सिंह ने मूर्तिकला कार्यशाला का निरीक्षण किया और छात्रों द्वारा बनाई गई हरियाणवी कलाकृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में अपार क्षमता के साथ गुणों का भंडार छिपा होता है और एक प्रशिक्षक अपने कार्य योजना के तहत उनमें निखार ला कर उन्हें कुशल चित्रकार मूर्तिकार बना देते हैं। हरियाणा सरकार कला को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। जिससे बच्चों में छुपी हुई कलात्मक प्रतिभा निकाल के सामने आती है। सुमित व प्रदीप कुमार ने बताया कि आज विश्वभर में अच्छे कलाकारों की भारी मात्रा में जरूरत है और स्कूली शिक्षा के दौरान हस्तकला को बढ़ावा देकर हम इनके हुनर  को और बढ़ा सकते हैं। इस मौके पर कार्यशाला के संयोजक दीपक कौशिक, कला आचार्य राजू शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह