Jind News : अवैध असलहा का सप्लायर गिरफ्तार, एक दिन के रिमाड पर

0
52
Illegal arms supplier arrested, on one day remand
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
  • हरिद्वार से पांच हजार में खरीद, आठ हजार में गांव सिंध्वीखेड़ा के युवक को बेचा

(Jind News) जींद। सीआईए स्टाफ ने अवैध असलहा स्पलायर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को एक दिन के रिमांड पर आरोपित को पुलिस को सांैप दिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ सफीदों ने  गत 17 अगस्त को हुडा सैक्टर से गांव सिंध्वीखेड़ा निवासी सोमबीर को काबू कर उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया था।

पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि उसने पिस्तौल कारतूस को गांव कमासपुर सोनीपत निवासी विजय उर्फ देवा से आठ हजार रुपये में खरीदा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में विजय ने बताया कि उसने पिस्तौल तथा कारतूस को हरिद्वार से एक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने आरोपित विजय को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से यह जानने की कोशिश करेगी कि आरोपित ने और कहा-कहा पर असलाह को स्पलाई किया है। मामले के जांच अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि अवैध असलाह के साथ पकडे गए युवक से आरोपित को नाम सामने आया था। आरोपित को काबू कर एक दिन के रिमाड पर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन करा व्रत समाप्त किए