Jind News : डेरा काला पीर को लेकर चले आ रहे विवाद में आईजी एवं एडीजीपी रवि किरण माटा जींद पहुंचे

0
99
IG and ADGP reached Jind in the ongoing dispute regarding Dera Kala Peer
जांच के लिए पहुंचे हिसार रेंज के आईजी एवं एडीजीपी रवि किरण माटा।

(Jind News ) जींद। गांव संडील के डेरा काला पीर को लेकर चले आ रहे विवाद को लेकर सोमवार को उच्च न्यायालय के आदेश पर हिसार रेंज के आईजी एवं एडीजीपी रवि किरण माटा जींद पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर उनके बयान कलमबद्ध किए। डेरे के पूर्व महंत ने पुलिस तथा ग्रामीणों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हुई है। इस दौरान एसपी सुमित कुमार, उचाना डीएसपी नवीन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि गांव संडील में कालापीर का डेरा है। जो कि गांव कोथ कलां काला पीर डेरे के तहत आता है। डेरे के साधु नंदनाईनाथ ने एक साधु की हत्या डेरे में कर दी थी। हत्या के बाद वह जेल में चला गया। कुछ समय पहले नंदनाईनाथ जमानत पर रिहा होकर गांव संडील के डेरे में पहुंच गया। डेरे में गांव की युवती भी सेवा भाव से के नाम से आती जाती थी। युवती अपना घर बार छोड़ कर साध्वी बन कर नंदनाई के साथ डेरे में रहने लगी। जिस पर ग्रामीणों ने ऐतराज जताया ओर डेरे न आने की नसीहत दी। ग्रामीणों की मांग पर कोथ कला डेरे के मंहत शुक्राईनाथ ने गांव संडील डेरे का महंत चमकाईनाथ को घोषित कर गद्दी पर बैठा दिया। ग्रामीणों ने नंदनाईनाथ तथा साध्वी को डेरे में घुसने से मना किया तो हालात तनावपूर्ण हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि गांव की लड़की को साध्वी के रूप में रखे जाने से ग्रमीणो में रोष है। गांव की शाति भंग होने का खतरा भी बना रहता है। साध्वी तथा नंदनाईनाथ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा थी कि उन्होंने पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

आरोप है कि पुलिस ने उनका सहयोग नही किया और व्यवहार भी अच्छा नही रहा। इसी मामले की जांच के सिलसिले में एडीजीपी रवि किरण माटा ने सभी पक्षों को बुलाया गया था। जिनके बयान अलग-अलग ब्यान दर्ज किए गए। साध्वी भी पुलिस सुरक्षा के साथ जांच में शामिल होने पहुंची थी। कोथ कला डेरे के महंत शुक्राईनाथ ने कहा कि नंदनाईनाथ अपराधी प्रवृति का है। जिस पर एक साधु की हत्या का आरोप है। जो अब जमानत पर है। साध्वी का डेरे में रखना सामाजिक मर्यादा के खिलाफ है। ग्रामीणों ने विरोध जताया तो डेरे का दूसरा मंहत नियुक्त का दिया गया। वे ग्रामीणों की बात से सहमत हैं और ग्रामीणो के साथ हैं। गांव का भाईचारा किसी सूरत में खराब नही होना चाहिए। वे जांच में शामिल हुए हैं ओर अपना पक्ष रखा है।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सडक़ों पर पालतु पशुओं को बेसहारा छोडऩे वाली डेयरियों को किया जाएगा सील:सुधा

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि