Jind News : खुले में कचरा डाला तो देना होगा जुर्माना: विक्रमजीत

0
82
Jind News : खुले में कचरा डाला तो देना होगा जुर्माना: विक्रमजीत
नपा द्वारा दीवार पर लगाए पोस्टर।

(Jind News) जींद। उचाना नगर पालिका उचाना द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को मध्यनजर रखते हुए शहर में विभिन्न क्षेत्रों पर कचरा ना डालने के पोस्टर दीवारों पर लगाए। लोगों से कचरा डोर.टू.डोर गाड़ी में डालने का आह्वान किया।

नपा सचिव विक्रमजीत सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति खुले में कचरा डालता हुआ पाया गया तो नगर पालिका द्वारा उसे पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ उचित कार्यवाही की जाएगी। लोगों को जागरूक करने के लिए तरह.तरह के अभियान भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई। इस अभियान में आम नागरिक भी शामिल हो रहा है। लोग कचरा खुले में न फेंक कर डोर टू डोर गाड़ी में डालकर इस अभियान का हिस्सा बने।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : दिनोद राधास्वामी आश्रम में सत्संग : “परमात्मा की भक्ति जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य”