Jind News : 40 साल से हल्के की सेवा की है और मौका मिलने पर आगे भी करेंगे : गुप्ता

0
126
I have served the constituency for 40 years and will continue to do so if I get the opportunity: Gupta
पत्रकारों से बातचीत करते हुए महावीर गुप्ता।

(Jind News) जींद। पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के पुत्र एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता ने रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि 40 साल से हल्के की सेवा की है और मौका मिलने पर आगे भी करेंगे। उन्होने साफ कहा कि जींद का संपूर्ण विकास करवाएंगे। गुप्ता रविवार को निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा जींद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण और भाखड़ा के पानी लाने के दावे पर बोलते हुए कहा कि 10 साल से जींद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल ही रहा है। यह कब पूरा होगा इस बात का पता किसी को नहीं है। भाखड़ा का पानी लाने के सवाल का जवाब देते हुए गुप्ता ने कहा कि भाजपा केवल घोषणाओं की पार्टी है। शहर के लोगों को भाखड़ा का पानी मिले, इसके लिए अगर सरकार ने एक कस्सी तक भी कहीं चलाई हो तो बताएं।

पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें 47 हजार वोट मिले थे और जनता चाहती है कि उन्हें इस बार भी टिकट मिले।

यह योजना अब तक केवल कागजों में सिमटी हुई है। टिकट की दावेदारी पर पुछे गए सवाल के जवाब में गुप्ता ने कहा कि उनकी जींद हल्के से कांग्रेस की टिकट से मजबूत दावेदारी है। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें 47 हजार वोट मिले थे और जनता चाहती है कि उन्हें इस बार भी टिकट मिले। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अगर उन्हें इस बार टिकट दी तो वे निश्चित तौर पर रिकार्ड तोड़ मतों से सीट जीत कर कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेंगे। कांग्रेस सर्वे के आधार पर मजबूत उम्मीदवार को टिकट देने का काम करेगी और उनकी उम्मीदवारी सबसे मजबूत है। गुप्ता ने कहा है कि आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण दुखी है। प्रोपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र ने हरियाणा की जनता का जीना दूभर कर दिया है। प्रदेश के लोग पोर्टलों को लेकर परेशान हैं। जब सरकार ने उस एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जिसने प्रॉपर्टी आईडी बनाने का काम किया तो उसके द्वारा किए गए सर्वे को रद्द क्यों नहीं कर रही है।

इस सर्वे के आधार पर लोगों के चक्कर क्यों कटवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा से लेकर उनका बहुत साफ विजन है कि जींद को इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा  ताकि जीन्द में बड़े उद्योग धंधे लगे। शहर का विकास हो और हजारों लोगों को रोजगार मिले। इस मौके पर उनके साथ जगदीश आहूजा, जिले सिंह जागलान, अशोक बबली शर्मा, जयभगवान मित्तल, सुभाष शब्बी कथूरिया, बीएस गर्ग गोविंद गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Utter Pardesh News : गाजियाबाद में देश का पहला एआई आधारित आंगनबाड़ी केंद्र शुरू

यह भी पढ़ें: Jind News : हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान

यह भी पढ़ें: Jind News : रेलवे बारात घर में हुआ निरंकारी इंग्लिश मध्यम संत समागम का आयोजन