Jind News : पड़ोसी के लगातार यौन शोषण से आहत महिला ने जहर निगल की आत्महत्या

0
55
Jind News : पड़ोसी के लगातार यौन शोषण से आहत महिला ने जहर निगल की आत्महत्या
नागरिक अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजन।
  • मरने से पूर्व दिए बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज किया मामला
  •  अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर दो साल से यौन शोषण करने का आरोप

(Jind News) जींद। सदर थाना क्षेत्र में पड़ोसी द्वारा लगातार महिला का यौन शोषण किए जाने से आहत होकर संदिग्धपरिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पुलिस ने मृतका के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतका द्वारा मरने से पूर्व दिए बयान के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ यौन शोषण करने, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका दो बच्चो की मां थी, जबकि आरोपित चार बच्चों का पिता है।

पडोसी हंसराज उर्फ हंसा ने उसे झांसे में देकर उसके साथ लगभग दो साल पहले बलात्कार किया

सदर थाना इलाका निवासी 27 वर्षीय महिला को गत दिवस दोपहर को संदिग्ध हालात में जहर के प्रभाव से नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देख हायर इंस्टीच्यूट रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी देर रात को मौत हो गई। मरने से पूर्व महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके पडोसी हंसराज उर्फ हंसा ने उसे झांसे में देकर उसके साथ लगभग दो साल पहले बलात्कार किया था। जिसकी अश्लील  वीडियो आरोपित ने बना ली।

जिसके बाद आरोपित ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। आरोपित लगभग दो साल से उसका यौन शोषण करता आ रहा है। आरोपित ने उससे शादी का वादा किया था। जब भी वह हंसा की बात मानने से इंकार करती तो आरोपित उसे ट्रेन तले आत्महत्या करने की धमकी देता था।

गत 31 जनवरी को वह अपने चाचा ससुर के घर थी। आरोपित हंसा वहां पर आया और अपने रिश्तेदार के घर ले गया। किसी व्यक्ति ने उन्हें जाते हुए देख लिया। जिसकी सूचना उन्होंने उसके पति तथा सुसरालवालों को दे दी। बाद में हंसा ने परिजनों के सामने अपनी गलती मानी लेकिन आरोपित फिर से उस पर दबाव बना रहा था। जिससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ निगला है।

भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज

सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि पुलिस ने मृतका के बयान के आधार पर आरोपित हंसराज उर्फ हंसा के खिलाफ यौन शोषण करने, आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्राचीन भारतीय शिक्षण पद्धति का हिस्सा : प्रो. बलदेव राज कंबोज