(Jind News) जींद। चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल कहसून में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने अध्यापकों के साथ मिल कर होली का त्योहार मनाया। बच्चों ने सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य रितु देवी को गुलाल का तिलक लगा कर पर्व का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य रितु ने कहा कि होली का त्योहार आपसी वैरभाव को भूल कर प्यार व स्नेह की सीख देता है। अत: हमें इस त्योहार को बड़े ही सौहाद्र भाव से मनाना चाहिए।
होली पर्व धूमधाम से मनाया
प्लस प्वायंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खापड़ एवं प्लस प्वायंट पाठशाला उचाना मंडी में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर रंगों से सराबोर हो उठा और छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने मिलकर एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर त्योहार की खुशियां सांझा की।
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएम सांगवान ने सभी छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार ही नही बल्कि आपसी प्रेमए सौहाद्र्र और भाईचारे का प्रतीक भी है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस पावन पर्व को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और समाज में शांति व सद्भाव बनाए रखें। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी छात्रों को होली के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने की सलाह दी। पूरे विद्यालय में हंसी.खुशी और उमंग का माहौल देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : Jind News : स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन